Bihar News - प•चम्पारण के बगहा-1 प्रखंड के हरदी नदवा पंचायत के बहुवरवा गांव में हरहा नदी पर बनाए जा रहे साधु पुल के निर्माण कार्य में भारी अनियमितताएं सामने आई हैं। ग्रामीणों ने निर्माण कार्य में घटिया सामग्री और तकनीकी मानकों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान ही ग्रामीणों ने एक वीडियो बनाया । इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि पुल के पिलरों को बनाने में उपयोग की गई सरिया इतनी कमजोर है कि एक व्यक्ति इसे बिना किसी उपकरण के आसानी से बाहर खींच रहा है।ग्रामीणों ने यह वीडियो निर्माण कार्य में हो रही लापरवाही और भ्रष्टाचार को उजागर करने के लिए बनाया। उनका कहना है कि यह पुल भविष्य में बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है।
ग्रामीणों ने बताया
पुल के निर्माण में घटिया सामग्री और भ्रष्टाचार पर ग्रामीण उपेंद्र राउत, राजू शुक्ला, साहेब खां और मकसूद आलम ने बताया कि साधु बाबा पुल के ध्वस्त होने के बाद वर्षों की मांग के बाद नए पुल के निर्माण को लेकर इसका शिलान्यास किया गया था। लेकिन छह महीने बीतने के बावजूद निर्माण कार्य अधूरा है और जो काम हुआ है, उसमें घटिया सामग्री का उपयोग हो रहा है।उन्होंने बताया कि पानी के भीतर पिलरों में मिट्टी और छोटे-छोटे सरिया डालकर काम किया जा रहा है। यह तकनीकी मानकों का स्पष्ट उल्लंघन है। वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण स्थल पर योजना बोर्ड न होने से परियोजना की पारदर्शिता पर भी सवाल उठ रहे हैं।
उच्चस्तरीय जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की
ग्रामीणों ने पुल निर्माण की उच्चस्तरीय जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक निर्माण कार्य में गुणवत्ता सुनिश्चित नहीं होगी। तब तक वे इसे शुरू नहीं होने देंगे। वहीं ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे बगहा विधानसभा के भाजपा विधायक राम सिंह ने निर्माण स्थल का निरीक्षण किया । उन्होंने पाया कि पाइलिंग में मानकों का पालन नहीं हुआ है। विधायक ने कहा, "पुल निर्माण में गंभीर खामियां हैं। जांच पूरी होने तक काम रोक दिया जाएगा। संबंधित विभाग को त्रुटियां सुधारने और दोषियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
बता दें कि इस पुल का निर्माण आरडब्लूडी द्वारा कराया जा रहा है। निर्माण कार्य देख कर यह अंदावा लगाया जा सकता है इसकी गुणवत्ता , विभाग के जेइ व कार्यपालक अभियंता की कार्यशैली पर कई तरह का सवाल उठने लगा है।
प•चम्पारण से आशीष की रिपोर्ट