Crime In Bettiah: पूर्व डिप्टी सीएम के भाई पिन्नू ने किया सरेंडर, एसपी ने मनुआपुल थानाध्यक्ष नरेश कुमार को किया निलंबित

पिन्नु का नाम पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी के साथ जुड़ने के बाद यह मामला काफी हाई प्रोफाइल बन गया था। इस संदर्भ में तेजस्वी यादव लगातार नीतिश सरकार पर हमले कर रहे थे।

Renu Devi

Crime In Bettiah: बेतिया में शनिवार को पिस्टल के बल पर अपहरण के आरोपी रवि कुमार उर्फ पीन्नू ने बेतिया कोर्ट में आत्मसमर्पण करने का प्रयास किया, पिन्नु का नाम पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी के साथ जुड़ने के बाद यह मामला काफी हाई प्रोफाइल बन गया था। इस संदर्भ में तेजस्वी यादव लगातार नीतिश सरकार पर हमले कर रहे थे। बेतिया मुफस्सिल थाना के चर्चित थाना कांड संख्या 21/25 के मुख्य अभियुक्त ने आज अपने घर, होटल और विद्यालय में इश्तेहार चिपकाने के बाद पुलिस की बढ़ती दबिश के कारण बेतिया मुफस्सिल थाना में आत्मसमर्पण कर दिया। 

वहीं प•चम्पारण के बेतिया पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन ने बेतिया मनुआपुल थानाध्यक्ष नरेश कुमार को गंभीर कार्यो मे शिथिलता व लापारवाही बरतने के आरोप मे निलंबित करते हुये उन्हे पुलिस लाइन बुलाया 

बेतिया सदर एसडीपीओ विवेक दीप ने उसे अपनी कस्टडी में लेकर बयान दर्ज कराने के लिए न्यायालय ले जाया। इस मामले में बेतिया एसपी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पीनू ने पुलिस की दबिश के बाद आत्मसमर्पण किया। उसके घर पर इश्तेहार चिपकाने के बाद उसकी कुर्की जब्ती की जाने वाली थी, जिसके डर से उसने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया।

Nsmch

 एसपी ने यह भी बताया कि पीनू एक अपराधी है और उसके पिस्टल के पुलिस लाइसेंस को निरस्त करने के लिए डीएम को पत्र लिखा जाएगा। यह भी जांच की जाएगी कि किस पुलिस अधिकारी ने इस तरह के अपराधी को लाइसेंस दिया। इसके साथ ही, उन्होंने न्यायालय से स्पीडी ट्रायल कराकर सख्त से सख्त सजा दिलवाने की प्रार्थना की।

बता दें  पुलिस ने 48 घंटे के भीतर पिन्नु के खिलाफ वारंट जारी किया था। हाल ही में शिवपूजन महतो नामक व्यक्ति का जबरन अपहरण कर पिस्टल के बल पर जमीन लिखवाने का मामला भी सामने आया। पुलिस की टीम फरार आरोपियों के घर बैंड-बाजे के साथ पहुंची और घर पर इश्तेहार चिपकाने का काम किया।  बेतिया पुलिस ने न्यायालय के आदेश के बाद शिवपूजन महतो के अपहरण में शामिल मुख्य आरोपी रवि कुमार उर्फ पिनू की सहयोगी पिनू की पत्नी श्रद्धा के ठिकानों पर, जिसमें होटल और जीडी गोयनका स्कूल भी शामिल हैं, बेतिया सदर एसडीपीओ विवेक दीप के नेतृत्व में इश्तेहार चिपकाया।

रिपोर्ट- आशिष कुमार