Crime In Bettiah: बेतिया में हथियार लहराने का मामला नहीं थम रहा है। पुलिस ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में बेतिया के नौतन थाना क्षेत्र के दो युवक कट्टा लहराते दिख रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक युवक को हिरासत में ले लिया है। बताया जाता है कि यह घटना एक जनवरी की रात मडुवाहा सिहुलिया गांव में हुई थी.
बेतिया के नौतन थाना क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दो युवक कट्टा लहराते हुए दिख रहे हैं। पुलिस ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि यह घटना एक जनवरी की रात मडुवाहा सिहुलिया गांव में हुई थी.
वहीं वायरल विडियो एक जनवरी रात्रि की मडुवाहा सिहुलिया गांव की बताई जा रही है। विडियो में दो युवक डांस के दौरान कट्टा हाथ में लेकर लहराते नजर आ रहे हैं। यह मामला जब पुलिस के संज्ञान में आया तो पुलिस ने युवकों की पहचान कर छापेमारी की तथा एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुट गई है । मामले में बेतिया सदर एसडीपीओ 2 रजनीशकांत प्रियदर्शी ने बताया कि वायरल वीडियो में दिख रहे युवकों को चिन्हित कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही हैं वही एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही हैं ।
रिपोर्ट- आशिष कुमार