Bihar News : बेतिया में दिनदहाड़े ज्वेलरी दुकान में घुस गए डकैत ! आनन फानन में पहुंचे पुलिस के सीनियर अफसर, जानिए क्या है पूरा मामला
Bihar News :बेतिया के ज्वेलरी दुकान में दिनदहाड़े डकैत घुस गए। इलाके में अफरा तफरी का माहौल हो गया। इसी बीच आनन फानन में पुलिस के वरीय अधिकारी मौके पर जुट गए।

दिनदहाड़े डकैती - फोटो : ASHISH KUMAR
BETTIAH : बेतिया पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन ने एक प्लानिंग के तहत शहर के सुप्रिया रोड स्थित एक ज्वेलरी की दुकान में मॉक ड्रिल का आयोजन किया। इससे कुछ देर के लिए शहर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। चर्चा का विषय हो गया की ज्वेलरी की दुकान में अपराधियों ने डाका डाल दिया है।
यह खबर पूरे शहर में आग की तरफ फैल गई। घटना की सूचना पाते ही एसपी, डीएसपी, नगर थानाध्यक्ष सहित सभी वरीय अधिकारी वहां पहुंच गए। बाद में पता चला की बढ़ती हुई अपराध में कमी लाने के लिए और अच्छी सुरक्षा व्यवस्था लोगों को दी जा सके।
लोगों को पता चला की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसपी ने इस मॉक ड्रिल कार्यक्रम का आयोजन किया है। अच्छी सुरक्षा व्यवस्था देने के उद्देश्य से मॉक ड्रिल किया गया है। ताकि लोगों को जागरूक किया जा सके।
बेतिया से आशीष की रिपोर्ट