Case Registered Against DSP:बेतिया डीआईजी हरिकिशोर राय ने बगहा में तैनात अपने ही एक डीएसपी पर भ्रष्टाचार का मामला दर्ज करने का निर्देश दिया है। बगहा के ट्रैफिक डीएसपी दिलीप कुमार पर यूपी से आने वाली ट्रकों से पैसा वसूली करने का आरोप लगने के बाद डीआईजी ने केस दर्ज करने का आदेश दिया जिसका तामिला हो गया है।डीआईजी हरिकिशोर राय ने जांच में अवैध वसूली का मामला सही पाया । जिसके बाद डीआईजी के कड़ा कदम उठाते हुए डीएसपी पर केस दर्ज करने का निर्देश दिया। डीआईजी हरिकिशोर राय ने ट्रैफिक डीएसपी सहित तीन दलालों पर FIR दर्ज करने का आदेश दिया। वहीं डीएसपी पर कार्रवाई से पुलिस महकमा में हड़कंप मचा हुआ है।बता दें बेतिया के डीआईजी हरिकिशोर राय के आदेश के बाद ट्रैफिक डीएसपी दिलीप कुमार समेत तीन दलालों पर FIR दर्ज कर लिया गया है।
डीजीपी विनय कुमार के बनते हीं पुलिस विभाग एक्शन में दिख रहा है। सोमवार को गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाने में 11 पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया । यह कार्रवाई एसपी के निर्देश पर की गई है। आरोप है कि इन पुलिसकर्मियों ने अपने पूर्व मामलों का प्रभार उचित तरीके से नहीं सौंपा। अभी इसके 24 घंटे भी नहीं बीते कि बगहा के यातायात पुलिस पर केस दर्ज कर लिया गया है।
रिपोर्ट- हिमांशु कुमार