Bihar news: बेतिया के मझौलिया पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो चरस तस्करों को 1.38 किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है। जब्त चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 28 लाख रुपये बताई जा रही है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार तस्कर बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के फटापोखर गांव के रहने वाले हैं। इनकी पहचान राहुल ग्वाला (30 वर्ष) और टिंकू ग्वाला (28 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं और नेपाल के तराई क्षेत्र से चरस खरीदकर बाइक से सुगौली-मझौलिया होते हुए ले जा रहे थे।
मझौलिया थानाध्यक्ष अखिलेश मिश्र ने बताया कि पुलिस की एक मोबाइल टीम गश्त पर थी। इसी दौरान उन्हें एक संदिग्ध बाइक दिखी। बाइक सवार पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया और कुछ दूर बाद दोनों तस्करों को दबोच लिया। तलाशी लेने पर उनके पास से 1.38 किलो चरस बरामद हुई।
जांच में पता चला कि तस्करों के पास जो बाइक थी, वह चोरी की थी। बाइक पर अंकित नंबर स्कूटी का था।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
रिपोर्ट- आशिष कुमार