Crime In Bettiah: बगहा में एक छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए एक व्यक्ति को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। इस घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है, जिसके चलते पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
वास्तव में, चौतरवा थाना क्षेत्र के वाल्मीकि पेट्रोल पंप के सामने स्थित रामचंद्र पब्लिक स्कूल के निजी हॉस्टल में हाल ही में भर्ती हुए छात्र की अचानक मौत के बाद, उसके नाक और मुंह से खून निकलता देख परिजनों का गुस्सा भड़क गया। उन्होंने आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। बगहा अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी चंदन कुमार ने बताया कि छात्र अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ चुका था।
उसकी मृत्यु के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा। ज्ञात हो कि लगभग 11 वर्षीय छात्र की मृत्यु के बाद परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई है।
रिपोर्ट-आशिष कुमार