LATEST NEWS

Bettiah News: पुलिस कोर्ट परिसर में ढ़ूढ़ती रही, मंत्री रेणु देवी के भाई बेतिया कोर्ट में सरेंडर करने पहुंचे, हाथ मलते रह गए खाकी वर्दीधारी

मंत्री रेणु देवी के भाई रवि उर्फ पीनू देर शाम सीजेएम कोर्ट में सरेंडर करने के लिए पहुंचे। शाम पांच बजे के बाद पहुंचने के कारण सीजेएम ने आरोपी का सरेंडर लेने से मना कर दिया।

Minister Renu Devi
हाथ मलती रह गए खाकी वर्दीधारी- फोटो : Reporter

Bettiah News: मंत्री रेणु देवी के भाई रवि उर्फ पीनू बुधवार की देर शाम सीजेएम कोर्ट में सरेंडर करने के लिए पहुंचे। इस दौरान पुलिस ने कोर्ट परिसर में उनकी तलाश की, लेकिन रवि उर्फ पीनू वहां से गायब हो गए। चूंकि वह कोर्ट के निर्धारित समय के बाद पहुंचे थे, इसलिए सीजेएम ने उनका सरेंडर स्वीकार करने से मना कर दिया। सदर एसडीपीओ सहित कई थानों की पुलिस कोर्ट में मौजूद थी। जब कोर्ट ने सरेंडर नहीं लिया, तो आरोपी की गिरफ्तारी की प्रक्रिया शुरू होती है। हालांकि, पुलिस के किसी भी अधिकारी ने इस मामले में कुछ भी बताने से इनकार कर दिया है। कोर्ट बंद होने के बाद भी पुलिस की टीम बाहर मौजूद रही। शाम पांच बजे के बाद पहुंचने के कारण सीजेएम ने आरोपी का सरेंडर लेने से मना कर दिया।

पुलिस मंत्री रेणु देवी के भाई की गिरफ्तारी की पुष्टि देर रात या कल किसी भी समय की जा सकती है। दरअसल, पांच दिन पहले पीनू ने पिस्टल के बल पर एक व्यक्ति का अपहरण किया था। अपहरण के बाद, पीनू ने उस व्यक्ति को अपने होटल में लाकर सादे स्टांप पेपर पर जमीन की रजिस्ट्री करवाई थी। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने और पीड़ित के बयान के आधार पर पुलिस ने पीनू और उसकी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

 हालांकि, पुलिस की छापेमारी के बावजूद दोनों आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। इस दौरान, पुलिस ने पीनू की फरचुनर गाड़ी को जब्त कर लिया था। पुलिस ने कल ही कोर्ट से दोनों के खिलाफ वारंट प्राप्त किया था। आज सरेंडर करने का अंतिम दिन था, जिसके बाद पुलिस आरोपी के घर की कुर्की करने वाली थी।

रिपोर्ट-आशिष कुमार

Editor's Picks