BETTIAH : बेतिया के नरकटियागंज में शिकारपुर पुलिस ने प्रकाशनगर मोहल्ले में छापेमारी कर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की जब्त की है। हालांकि इस कार्रवाई में शराब के धंधेबाज पकड़ में नहीं आ सके। जब्त शराब को ट्रैक्टर टेलर में रखे ईट के बीच छिपाकर रखा गया था। जब्त शराब में फ्रूटी टेट्रा पैक, रॉयल स्टेग, ब्लेंडर, ब्लैक डॉग समेत अन्य ब्रांड की 1166 लीटर शराब शामिल है।
इस संबंध मे नरकटियागंज एसडीपीओ जय प्रकाश सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि प्रकाशनगर मुहल्ले में ट्रैक्टर से शराब की खेप मंगाई जा रही है। शराब को ईट के बीच छिपाकर रखी गई है। सूचना पर थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ,एएलटीएफ प्रभारी बिपिन कुमार समेत अन्य पुलिस अधिकारियों की एक टीम बनाकर छापेमारी की गई। हालांकि छापेमारी के दौरान शराब धंधेबाजों को पुलिस की भनक लग गई और धंधेंबाज अपनी स्कूटी छोड़कर अंधेरे का लाभ उठा भागने में सफल रहे। एसडीपीओ ने बताया कि ट्रैक्टर टेलर पर लदे ईट हटाकर देखने पर उसमें रखे शराब को जब्त कर थाने लाया गया।
उन्होंने बताया कि शराब की तस्करी करने वाले धंधेबाजों की पहचान कर ली गई है। शराब धंधेबाजों में गब्बर जायसवाल , कुंदन शर्मा व मंजय पटेल शामिल है। मामले में शराब धंधेबाजों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर उनकी धर पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है।
बेतिया से आशीष की रिपोर्ट