BETTIAH : जिले के गौनाहा थाना पुलिस ने क्षेत्र में हुए ब्लास्ट मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया हैं। मामले में नरकटियागंज एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह ने प्रेसवार्ता कर बताया कि 01 जनवरी 2025 को मोटरसाईकिल सवार दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा जंगली जानवरों को डराने / मारने के उद्देश्य से कैकर बम(पटाखा बम) ले जाया जा रहा था।
गौनाहा थाना अंतर्गत मठ मंझरिया में बम विस्फोट हो जाने से दोनों व्यक्ति जख्मी हो गये। पुलिस को पहुचने से पूर्व हीं दोनों व्यक्ति मोटरसाईकिल पर सवार हो भागने में सफल हो गये थे। इस संबंध में गौनाहा थानाध्यक्ष द्वारा स्वयं के बयान पर गौनाहा थाना में कांड संख्या अंकित कर मानवीय आसूचना एवं तकनीकी अनुसंधान में दोनों अज्ञात व्यक्ति की पहचान कर छापेमारी की गई और 1 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया हैं।
पकड़े गए व्यक्ति की पहचान कन्हैया मुखिया, लाला टोला बगही वार्ड न0-04 थाना-योगापट्टी के रूप में हुई हैं। दूसरे व्यक्ति कन्हैया महतो की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही हैं।
बेतिया से आशीष की रिपोर्ट