Bihar News - प•चम्पारण के शिकारपुर थाना क्षेत्र के रूपवलिया गांव में भीषण आग लग गई । जिससे पांच घर में रखे लाखों का सामान जलकर राख हो गए । इसके साथ ही सात मवेशी की भी जलकर मौत हो गई है। जिन लोगों के घर जले हैं उनमें जईम अंसारी,साहब अंसारी,नगीना अंसारी, कईम अंसारी, नईम अंसारी व मुनाफ अंसारी शामिल है। अगलगी का कारण मवेशियों के लिये जलाये गये अलाव से निकली चिंगारी को बताया जा रहा है।
लाखों रुपए समान जलकर राख हो गये
अगलगी की इस घटना में लाखों रुपए समान जलकर राख हो गये हैं। पीड़ितों ने बताया कि अचानक आग लग गई । हालांकि घटना के बाद लोगों ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी । जिसके बाद स्थानीय लोगों के साथ अग्निशमन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग काबू पाया गया । इस घटना में लाखों रुपए के संपत्ति जलकर राख हो गई । वही पीड़ित ने प्रशासन से मदद की गुहार भी लगाई हैं ।
प•चम्पारण से आशीष की रिपोर्ट