Bihar News: पचम्पारण के जिला पदाधिकारी दिनेश कुमार राय ने कल रात को ठंड से परेशान 200 से अधिक लोगों को कंबल प्रदान किया। उन्होंने रात के समय में जरूरतमंदों के बीच ठंड से बचाव की सामग्री वितरित करने के लिए निर्देश भी दिए। सर्द रात में ट्रेन और बस का इंतजार कर रहे यात्रियों, प्लेटफार्म पर बिना चादर सो रहे लोगों, रिक्शा चालकों, भिक्षुकों और अन्य जरूरतमंदों को कंबल मिलने से काफी राहत मिली। सभी ने जिलाधिकारी और जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया।
जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे रात के समय में भ्रमण कर जरूरतमंदों को ठंड से बचाव की सामग्री वितरित करें और किसी भी स्थान से ठंड के कारण दुर्घटना की सूचना नहीं आनी चाहिए। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी, बेतिया सदर विनोद कुमार, नगर आयुक्त, नगर निगम, बेतिया विनोद कुमार सिंह, और वरीय उप समाहर्ता उपस्थित थे।
रिपोर्ट- आशिष कुमार