Bihar bettiah husband: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के नौतन में शुक्रवार (29 नवंबर) की शाम एक विचित्र घटना हुई। खड्डा कुंजलही निवासी छबिलाल चौधरी, जो नशे में धुत था, 140 फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ गया। उसकी मांग थी कि उसकी पत्नी गुड़िया को बुलाया जाए, अन्यथा वह कूदकर जान दे देगा।
घटना का विवरण
गांव वालों ने शुक्रवार देर शाम देखा कि छबिलाल मोबाइल टावर पर चढ़ रहा है। वह ऊंचाई पर जाकर चिल्लाने लगा, "कूद जाऊंगा, मर जाऊंगा। मेरी पत्नी गुड़िया को बुलाओ।" गांव वालों ने घबराकर तुरंत पुलिस को सूचना दी। इसके बाद प्रभारी थानाध्यक्ष सर्वेश कुमार यादव और उनकी टीम मौके पर पहुंचे। पुलिस ने छबिलाल को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह जिद पर अड़ा रहा। वह बार-बार कह रहा था कि उसे अपनी पत्नी से बात करनी है।
अंधेरे ने बढ़ाई मुश्किलें:
घटना के दौरान अंधेरा गहराने लगा, जिससे पुलिस के लिए उसे सुरक्षित नीचे उतारना और कठिन हो गया। पुलिस की चतुराई से सुलझा मामला पुलिस ने एक तरकीब निकाली। एक अन्य महिला को टावर के पास खड़ा कर दिया और छबिलाल से कहा, "देखो, तुम्हारी पत्नी आ गई है।" छबिलाल ने महिला को अपनी पत्नी समझा और टावर से नीचे उतर आया। जैसे ही वह नीचे उतरा, पुलिस ने उसे पकड़कर थाने ले गए।
मेडिकल टेस्ट और पूछताछ
मेडिकल टेस्ट में छबिलाल नशे में पाया गया। वहीं उसकी पत्नी गुड़िया, जो मायके गई हुई थी, को थाने बुलाया गया। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है और मामले की जांच जारी है।