बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bettiah News : सीएम नीतीश की यात्रा से पहले बेतिया में शिविर का हुआ आयोजन, अधिकारियों ने आम लोगों की समस्याओं का किया ऑन द स्पॉट निपटारा

Bettiah News : बेतिया में सीएम नीतीश की यात्रा से पहले अधिकारियों ने आम लोगों की समस्याओं का निपटारा किया. इसके लिए शिविर का आयोजन किया गया...पढ़िए आगे

Bettiah News : सीएम नीतीश की यात्रा से पहले बेतिया में शिविर का हुआ आयोजन, अधिकारियों ने आम लोगों की समस्याओं का किया ऑन द स्पॉट निपटारा
शिविर का आयोजन - फोटो : ASHISH KUMAR

BETTIAH : पश्चिम चंपारण से सीएम नीतीश की महिला संवाद यात्रा की शुरुआत होनेवाली है। इसके मद्देनजर अधिकारी आम लोगों की समस्याएं सुलझाने में जुटे हैं। इसी कड़ी में मझौलिया प्रखण्ड के धोकरहा पंचायत के राजकीय प्राथमिक विद्यालय शिकारपुर में आमजन के लिये विभिन्न संकायों का शिविर आयोजित किया गया, जिसमे ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ी।

डीएम दिनेश कुमार राय अपने मंसूबे में सफल रहे। एक ही छत के नीचे विभिन्न विभागों का दर्जन भर शिविर लगा और आमजन की समस्याओं का ऑन द स्पॉट निराकरण किया गया। ऐसा सूबे के सीएम नीतीश कुमार के महिला संवाद यात्रा को सफल बनाने के उद्देश्य से किया गया। बता दे की सीएम के आगमन को लेकर मझौलिया प्रखण्ड का धोकरहा पंचायत का काया कल्प हो गया है। यहां आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 350 मरीजों का ईलाज किया गया तथा मुफ्त में दवाइयों का वितरण किया गया। 

सर्वाधिक भीड़ स्वास्थ्य विभाग के शिविर में उमड़ी। इसके बाद अंचल शिविर में लोगों की भीड़ उमड़ी। यहां परिमार्जन कराने, मालगुजारी रशीद कटाने और दाखिल खारिज के लिये आवेदन लिए गये। इसके अलावे शिक्षा , मनरेगा, पशुपालन, आरटीपीएस, कृषि, महिला हेल्पलाइन, उद्योग विभाग, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का शिविर लगा था। बीडीओ वरुण केतन ने बताया कि सैकड़ो की संख्या में आवेदन प्राप्त हुए है। जिसका विभागीय निराकरण  किया जा रहा है। डीडीसी बेतिया ने शिविरों का निरीक्षण किया। 

एक छत के नीचे इतनी बड़ी संख्या में  शिविर का लगना और आमजन के समस्याओ का ऑन द स्पॉट निराकरण मझौलिया के इतिहास में पहली बार हुआ। यह सब सीएम के आगमन की पूर्व तैयारी का पुख्ता सबूत है। मनरेगा पीओ नीरज कुमार पांडेय ने बताया  कि सीएम के संवाद कार्यक्रम को लेकर यहाँ मनरेगा पार्क के सामने हैलीपैड का निर्माण किया जा रहा है। सीएम हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद सीधे पार्क में घुसेंगे। लोग सीएम के संवाद यात्रा का बेसब्री से इंतजार कर रहे है।

बेतिया से आशीष की रिपोर्ट

Editor's Picks