Bettiah News : बेतिया में सीएम नीतीश की संभावित यात्रा को लेकर एक्शन मोड में जिला प्रशासन, डीएम ने वाल्मीकिनगर में स्थल का लिया जायजा

Bettiah News : सीएम नीतीश की 15 दिसंबर से संभावित तैयारी को लेकर बेतिया जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गयी है. इसको लेकर डीएम ने वाल्मीकिनगर में स्थल का जायजा लिया...पढ़िए आगे

Bettiah News : बेतिया में सीएम नीतीश की संभावित यात्रा को ले
सीएम की यात्रा की तैयारी - फोटो : ASHISH KUMAR

BETTIAH : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 15 दिसंबर से संभावित यात्रा को लेकर पश्चिम चंपारण के वाल्मीकिनगर मे स्थल निरीक्षण करने जिला पदाधिकारी वाल्मीकिनगर पहुंचे। जहाँ उन्होंने अधिकारियो को निर्देश दिया। विदित है की नीतीश कुमार का 15 दिसम्बर से यात्रा शुरू होगी। 

यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री गांव में जाएंगे। जहां सरकार की योजनाओं की जमीनी हकीकत से रूबरू होंगे। सीएम की यात्रा को लेकर जिला प्रशासन की टीम तैयारी में जुट गई है। प्रशासन की टीम गांव का चयन करने के साथ ही गांव में सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ले रही है।

मुख्यमंत्री अपने यात्रा के दौरान सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की भी समीक्षा करेंगे। इसके साथ ही जिले में चल रही योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन का कार्यक्रम भी होगा। जिसके लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी गयी।  

Nsmch

बेतिया से आशीष की रिपोर्ट