PATNA : बिहार और यूपी में बेतिया राज की जमीन कहां-कहां और कितनी है। कितने पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा है। बेतिया राज की जमीन पर बिहार सरकार का कब्जा होने के बाद उसे अतिक्रमण मुक्त करने की कवायद शुरू हो गई है। बेतिया राज की 15538 एकड़ जमीन पर अब सरकार का कब्जा हो गया है। विधानसभा में इस विधेयक पर मुहर भी लग गई है। पश्चिम चंपारण के डीएम दिनेश कुमार राय ने बताया था कि बेतिया राज की करीब आठ हजार करोड़ की सम्पति अब सरकार की हो गई है। इसमें 143 एकड़ जमीन उत्तर प्रदेश में है। पश्चिम चम्पारण में बेतिया राज की 9759 एकड़ जमीन है। जिसमें से 6505 एकड़ जमीन का अतिक्रमण कर लिया गया है। वहीं पूर्वी चम्पारण में बेतिया राज की 5320 एकड़ जमीन है। जिसमें से 3221 एकड़ जमीन पर अतिक्रमण कर लिया गया है। वहीं सिवान, गोपालगंज, सारण और पटना में भी बेतिया राज के जमीन का अतिक्रमण हो गया है। राय ने बताया की इन जमीनों पर मेडिकल कॉलेज और विश्वविद्यालय बनाया जायेगा। सरकार अपने हिसाब से इसका उपयोग करेगी।
बता दे कि बेतिया राज की सबसे अधिक अधिक जमीन पश्चिम चंपारण बेतिया में है। कुल नौ हजार एकड़ जमीन में से 6 हजार एकड़ जमीन को भू माफियाओं ने अतिक्रमण कर लिया है। बेतिया डीएम दिनेश कुमार राय ने बताया कि जबसे राजस्व पर्षद के अध्यक्ष के के पाठक बने हैं तब से बेतिया राज की जमीन का सर्वे कराया जा रहा है। डीएम ने बताया की राज्य सरकार के तरफ से इन जमीनों के आपत्ति पर सुनवाई के लिए हर जगह एक एडीएम स्तर के अधिकारी की नियुक्ति होगी जो आपत्ति पर 60 दिन के अंदर सुनवाई करेंगे। जिस पक्ष को निर्णय पर आपत्ति होगी। वो तीस दिन के अंदर फिर से समाहर्ता के पास अपील दायर करेंगे। जो 30 दिन में अपना निर्णय देंगे।
कहा की इस अधिनियम के लागू होने से बेतिया राज की जमीन पर संपूर्ण प्रभार जिला के समाहर्ता पर होगा। उनको यह अधिकार होगा की अतिक्रमणकारियों को नोटिस करेंगे और जमीन को मुक्त कराएंगे। बेतिया डीएम ने बताया कि जमीन का सर्वे चल रहा है। अतिक्रमणकारियों को चिन्हित किया जा रहा है और उनकी सूची तैयार की जा रही है। पहले बेतिया राज की जमीन का देखभाल ठीक-ठाक ढंग से नहीं हो रहा था। अब एक बन जाने से बेतिया राज की जमीन सुरक्षित हो गई है।
पश्चिम चंपारण के संग्रामपुर 45.72, हरसिद्धि में 247.06, ढाका में 39.83, चिरेया में 35.47, घोड़ासहन में 210.05, बनकटवा में 66.88, रक्सोल में 150.93, रमघड़वा में 307.75, आदापुर में 13.26, छौडादानों में 6.18, चकिया 59.06, केसरिया में 254.84, मेहसी में 131.23, कल्याणपुर 00, पताही में 45.5, तेतरिया में 7.04 एकड़ जमीन है। बिहार के पश्चिम चम्पारण में बेतिया राज की 9758.58, पूर्वी चम्पारण में 5320.51, सिवान में 7.29, गोपालगंज में 35.58, पटना में 4.81 और सारण में 88.41 एकड़ जमीन है। वहीँ उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 4.54, बस्ती 6.31, अयोध्या 1.86, गोरखपुर 50.92, कुशीनगर 61.16, महाराजगंज 7.53, मिर्जापुर 0.91 और वाराणसी 10.31 जमीन है।
वंदना शर्मा की रिपोर्ट