Bettiah Raj Land: बिहार सरकार बेतिया राज की जमीन अपने अधीन करने के कवायद में जुट गई है। इसके तहत सरकार ने पहला एक्शन लिया है। सरकार के एक्शन से जमीन मालिकों में हड़कंप मच गया है। दरअसल, जानकारी अनुसार कटिहार के प्रकाश नगर में बेतिया राज की भूमि पर अवैध निर्माण कार्य करते पाए जाने पर प्रशासन ने रोक लगा दी है।
क्या है पूरा मामला
जानकारी अनुसार प्रकाश नगर में बेतिया राज की लगभग डेढ़ कट्ठा भूमि पर एक व्यक्ति द्वारा बिना अनुमति के बाउंड्री वाल का निर्माण किया जा रहा था। अंचल प्रशासन ने इस मामले में स्वतः संज्ञान लेते हुए जांच कराई और निर्माण कार्य पर रोक लगा दी। जांच में पाया गया कि यह भूमि खाता 8 और खेसरा 259 की है जो बेतिया राज की है और इसका किसी व्यक्ति के नाम पर दाखिल-खारिज नहीं हुआ है।
धर्मशाला का नामोनिशान मिटा
निर्माण कार्य रोकने पर व्यक्ति ने दावा किया कि उसने पहले से ही इस भूमि पर बाउंड्री वाल बनवा रखी थी। प्रकाश नगर में बेतिया राज की 17 कट्ठा भूमि पर पहले एक धर्मशाला थी, जो अब अतिक्रमित हो चुकी है। बताया जा रहा है कि शहर के प्रकाश नगर वार्ड संख्या 13 में बेतिया राज की करीब 17 कट्ठा भूमि पर पहले बैद्यनाथ धर्मशाला के साथ मंदिर, तालाब और कुंआ का निर्माण हुआ था। उसपर शिक्षा के लिए एक पाठशाला भी खोला गया था। तब दूर-दूर से पहुंचने वाले व्यापारी उस धर्मशाला में आश्रय लेते थे। समाज का हर वर्ग सामुदायिक कार्य में इसका उपयोग करता रहा। लेकिन अब इसका नामोनिशान मिट चुका है।
बेतिया राज की भूमि पर अवैध कब्जा
बेतिया राज की भूमि पर अवैध कब्जा किया जा रहा है। सरकारी भूमि का निजी उपयोग किया जा रहा है। भूमि के मालिकाना हक को लेकर विवाद है। एक समय समाज के लिए उपयोगी धर्मशाला अब अतिक्रमित हो चुकी है। बेतिया राज की भूमि पर अवैध कब्जा जारी है। बेतिया राज जमीन की खरीद फरोख्त की जा रही है। सरकार अब बेतिया राज की जमीन से अवैध कब्जे को हटाने में जुटी है।