बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar News: अब हर गरीब तक पहुंचेगी स्वास्थ्य सेवा… कायाकल्प प्रोग्राम के तहत राज्य स्तरीय जांच टीम ने किया बेतिया में अस्पताल का निरीक्षण

बिहार के मुख्यमंत्री के मझौलिया प्रगती यात्रा मे कोई कमी ना दिखाा दे इसके मद्देनजर बिहार राज्य स्तरीय कायाकल्प अंकेक्षण पटना की टीम ने सीएचसी मझौलिया का निरीक्षण किया।

Bihar News
अस्पताल का निरीक्षण- फोटो : reporter

Bihar News: पटना से आई राज्य स्तरीय कायाकल्प अंकेक्षण टीम ने मझौलिया सीएचसी का औचक निरीक्षण किया है। मुख्यमंत्री की मझौलिया प्रगति यात्रा से पहले स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लेने के लिए यह निरीक्षण किया गया।टीम ने ओपीडी, ऑपरेशन थिएटर, प्रसव वार्ड, दवा भंडार, टीकाकरण केंद्र और अन्य विभागों का गहन निरीक्षण किया। स्वास्थ्य भवनों की साफ-सफाई और रखरखाव पर भी विशेष ध्यान दिया गया।

टीम के नायक डॉ. नमित कुमार और विवेक कुमार ने बताया कि जांच रिपोर्ट गोपनीय है।इसे राज्य स्तर पर तैयार कर राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी को प्रेषित किया जायेगा ।उन्होंने कहा कि पूर्व के अंकेक्षण की अपेक्षा  काफी सुधार हुआ है।अभी और काया कल्प की आवश्यकता है।उन्होंने प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डॉ. अनुपम प्रसाद, ड्यूटी में उपस्थित एएनएम जीएनएम और ममता से अलग अलग केविन में बात की और जांच रिपोर्ट को गोपनीय रखा।एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने बताया कि इस संस्थान का एक्सटर्नल असेसमेंट अंकेक्षण वर्ष 2024-25 के लिये किया जा रहा है।

टीम के सदस्य डॉ. नमित कुमार और विवेक कुमार ने बताया कि निरीक्षण रिपोर्ट गोपनीय रखते हुए राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी को भेजी जाएगी। उन्होंने कहा कि पिछले निरीक्षण की तुलना में सीएचसी में काफी सुधार हुआ है, लेकिन अभी भी और सुधार की गुंजाइश है।

सीएचसी कर्मचारी निरीक्षण के दौरान ड्रेस कोड में थे और साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखा गया था। टीम के सदस्य निरीक्षण से संतुष्ट दिखे।

रिपोर्ट- आशिष कुमार

Editor's Picks