Bihar News - भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि कुशवाहा इन दिनों बिहार यात्रा पर हैं। इस दौरान वे बेतियां पहुचें । जहां उन्होंने बिहार सरकार पर जमकर हमला बोला है। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा कराई गई जातीय गणना धरातल पर कहीं नहीं है। कुछ पदाधिकारी की मिली भगत से मनमाने तरीके से जातियों का गणना कराकर खानापूर्ति की गई है। उन्होंने कहा कि बिहार का बच्चा-बच्चा जानता है कि कोईरी की संख्या 12% है ।
जबकि उसे घटा कर केवल चार प्रतिशत बताया गया है l वही सिर्फ कोईरी जाति को ही कम नहीं बताया गया है भूमिहार, ब्राह्मण और अन्य जातियों को भी जातीय गणना में काम बताया गया है । उन्होंने कहा कि जातीय गणना गांव में या लोगों के बीच जाकर नहीं किया गया सिर्फ खाना पूर्ति किया गया है ।
23 फरवरी को गांधी मैदान में होगा कोईरी आक्रोश महारैली
पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि कुशवाहा ने कहा कि कोईरी आक्रोश महारैली 23 फरवरी को गांधी मैदान पटना में आयोजित किया गया है । जिसकी सफलता के लिए मैं गांव-गांव घूम कर ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेने का अपील करने आया हूं । इसी कड़ी में आज बेतिया भी आया हूं और लोगों से आवाहन करता हूं कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचे । इस आक्रोश रैली को सफल बनाएं तथा अपने हक के लिए आगे आएं । उन्होंने कहा कि हमारे हक मेरी हो रही है जिसे मैं बर्दाश्त नहीं करूंगा l
बेतिया से आशीष की रिपोर्ट