BETTIAH : पश्चिम चम्पारण के बगहा पुलिस जिला के मधुबनी प्रखंड के दौनाहा में नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के एक दिन पहले बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह ने निशाना साधा है। वाल्मीकिनगर लोकसभा के दौनाहा में आयोजित जनसभा औऱ कार्यकर्त्ता सम्मेलन में सुरेंद्र कुशवाहा द्वारा उन्हें चांदी का मुकुट पहनाया गया।
इस मौके पर बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा है की नीतीश ज़ी अचानक बीमार पड़ रहें हैं, क्योंकि वें बीजेपी के साथ सफोकेट महसूस क़र रहें हैं। बीजेपी नीतीश कुमार को कठपुतली बनाना चाहती है। हमलोग भी जानना चाहते हैं की क्यों बाऱ बार सीएम नीतीश बीमार पड़ रहें हैं। वहीं बीजेपी पर वक्फ बोर्ड की सम्पति हड़पने की बात कहते हुए अखिलेश सिंह ने कहा की कांग्रेस पार्टी वक्फ बोर्ड की सम्पति बचाने का काम करेगी। कांग्रेस के लोकसभा व राज्यसभा में विरोध आंदोलन की देन है की बीजेपी के पसीने छूट रहें हैं। क्योंकि वें लोग वक्फ की सम्पति हड़पना चाहते हैं ।
उधर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर बुलडोजऱ चलाने को लेकर कड़ा प्रहार करते हुए कांग्रेस को संविधान के मुताबिक चलने वाली पार्टी औऱ सरकार बताया गया । बता दें की उतर प्रदेश सीमा पर स्थित बिहार के वाल्मीकिनगर में बिहार कांग्रेस अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह पार्टी कार्यकर्त्ता सम्मलेन में भाग़ लेने पहुँचे थे। जहाँ उन्होंने इशारों में सुरेंद्र कुशवाहा को 2025 विधानसभा चुनाव में संभावित उम्मीदवार बताते हुए महात्मा गाँधी की कर्मभूमि चम्पारण की धरती से सता परिवर्तन होने का शंखनाद किया। इस दौरान उनके समक्ष ज़िले के तमाम हिस्सों से आये सैकड़ों लोगों नें कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया। जनसभा में हजारों की भीड़ उमड़ी। क्योंकि लम्बे समय बाद चम्पारण में कांग्रेस का झंडा हर चौक चौराहा समेत इलाके में देखा गया।
बेतिया से आशीष की रिपोर्ट