Bihar Politics: सूबे के सुशासन बाबू आज से प्रगति यात्रा के दौरान मझौलिया प्रखण्ड के शिकारपुर में उपस्थित होंगे। इस संबंध में प्रशासनिक तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। शिकारपुर को सुंदर और व्यवस्थित बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ी गई है। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन ने अपनी पूरी शक्ति लगा दी है। सभी विभागों के अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक सतर्कता बरत रहे हैं। शिकारपुर में दो हैलीपैड बनाए गए हैं। मनरेगा पार्क, अमृत सरोवर, तालाब, पुस्तकालय, प्रशिक्षण केंद्र, दलित बस्तियों की सड़क का पक्कीकरण, और शिकारपुर का मोजा फैक्ट्री आदि प्रमुख आकर्षण के केंद्र बने हुए हैं। डीएम दिनेश कुमार राय, एसपी शौर्य सुमन, एसडीएम विनोद कुमार और डीपीआरओ रोचना माद्री लगातार विकास कार्यों की निगरानी कर रहे हैं।
हैलीपैड से लेकर पार्क और सभास्थल तक दोनों ओर बैनर और पोस्टर से सजावट की गई है। मोजा फैक्ट्री के संरक्षक अधिवक्ता संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन पर जदयू का प्रतीक चिन्ह तीर अंकित मोजा भेंट करने की योजना है। जदयू के वरिष्ठ नेता डॉ. एन एन शाही, जिलाध्यक्ष शत्रुघन प्रसाद कुशवाहा, और वरिष्ठ नेता अरुण ठाकुर ने शिकारपुर का दौरा कर तैयारियों का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए व्यापक तैयारियाँ की गई हैं। सुरक्षा के लिए ठोस प्रबंध किए गए हैं। मीडियाकर्मियों के लिए डीपीआरओ द्वारा पहचान पत्र जारी किया गया है। मुख्यमंत्री 12 बजकर 15 मिनट पर लैंड करेंगे और विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे। इसके बाद 1.45 बजे बेतिया के लिए उड़ान भरेंगे।
आज से शुरू हो रहे शुरू हो रहे नीतीश कुमार का प्रगति यात्रा के लिए वाल्मीकि नगर का घोटवा टोला पूरी तरह सज धज कर तैयार है कुछ ही छोड़ो में मुख्यमंत्री यहां पहुंचने वाले हैं और उनके आते हैं यह वंचित और वीरान पड़ा जंगलवर्ती छोटा सा गांव एक मिशाल के रूप दिखने वाला है। यहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने वाले है। सात निश्चय योजना के तहत बनाए गए जल जीवन हरियाली के कई योजनाओं का निरीक्षण के साथ तरुहाट पार्क का उद्घाटन व पौधरोपण करेंगे साथ ही अन्य कई महत्वाकांक्षी योजनाओं का शिलान्यास भी यहां करेंगे देखा जाय तो घोटवा टोला के ग्रामीणों से मिलकर उनका हल जानेंगे