N4N DESK - रविवार को बिहार इंजीनियरिंग विश्वविद्यालय के पहले दीक्षांत समारोह का आयोजन हुआ। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2019-23 बैच के 21 छात्रों को मेडल से सम्मानित किया। मेडल हासिल करनेवालों में सात छात्रों को गोल्ड, सात को सिल्वर और सात को ब्रांज मेडल दिया गया। सीएम से मेडल मिलने के बाद छात्रों ने भी खुशी जाहिर की।
भागलपुर की सृष्टि को मिला दो गोल्ड
दीक्षांत समारोह में बीसीइ भागलपुर इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के सृष्टि को दो गोल्ड मेडल प्रदान किया गया। इसके साथ ही सृष्टि के ओवरऑल टॉपर व ब्रांच टॉपर घोषित किया गया है।
बिहार इंजीनियरिंग विश्वविद्यालय सात टॉपर में तीन छात्र व चार छात्राएं शामिल हैं. सभी टॉपरों ने राज्य के इंजीनियरिंग कॉलेज की पढ़ाई का सराहना की। उन्होंने बताया कि बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ने का अनुभव बेहतर रहा. बीपीएससी के माध्यम से शिक्षकों के बहाली होने के बाद बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ाई बेहतर हुआ है।
मेडल हासिल करने वाले कई स्टूडेंट्स पीयूसी में जॉब तो कई गेट की तैयारी में लगे हुए थे. कुछ का सपना यूपीएससी का था। टॉपर छात्रा सृष्टि ने बताया कि वह भागलपुर की रहनेवाली है। अपनी कामयाबी पर सृष्टि ने बताया कि इलेक्ट्रिकल ब्रांच से कॉलेज के अलावा प्रतिदिन पांच से छह घंटे पढ़ाई करती थी। पिता डॉ आर रंजन लखीसराय पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्रिंसिपल है। माता जागृति प्रकाश गृहणी है। उन्होंने भी मुझे पूरा सपोर्ट किया।