Bhagalpur - भागलपुर में पति से विवाद के बाद पत्नी ने खुदकुशी कर ली। छत पर बने एक कमरे में उसका फंदे से लटकता हुआ शव बरामद हुआ है। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। मृतका के परिजनों के द्वारा दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर पुलिस ने सास ससुर और ननद एवं पति पर दहेज प्रताड़ना सहित हत्या का आरोप लगाया है।
जगदीशपुर थाना क्षेत्र का मामला
मामला, जगदीशपुर थाना क्षेत्र के पुरैनी भाड़ टोला का है। मरने वाली की पहचान मोहम्मद कुर्बान के धर्मपत्नी प्रवीण (25) के रूप में की गई है। परिजनों के मुताबिक घरेलू विवाद के चलते सास और पति से मृतका की कहासुनी हुई थी। इसके बाद प्रवीण ने छत पर बने रुम से दुपट्टे के सहारे फांसी लगा ली। दरअसल विवाद के बाद प्रवीण छत पर गई थी तो परिजनों ने सोचा कि कहीं गयी होगी । जब काफी देर बात नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन करना शुरू कर दिया। जब छत पर मृतिका के परिजन पहुंचे तो वहां पर फंदे से लटकता शव मिला। घटना की जानकारी के बाद लोगों की भीड़ जुट गई। वहीं, सूचना के बाद जगदीशपुर ट्रेनी डीएसपी सह थानाध्यक्ष विशाल आनंद अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद मामले की छानबीन शुरू कर दी है ।
फोरेंसिक टीम से जांच करवाया
मौके पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाया और मामले का जांच करवाया। इधर, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका के परिजनों के लिखित आवेदन के आधार पर पुलिस ने केस भी दर्ज कर लिया है। इस मामले में डीएसपी सह थाना अध्यक्ष विशाल आनंद ने बताया कि परिजनों के लिखित आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि दहेज को लेकर अक्सर प्रताड़ित करता था। वहीं उन्होंने आगे बताया की परिजनों ने चार लोगों को नामजद आरोपी बनाया है हम लोग मामले की जांच कर रहे हैं।
भागलपुर से बालमुकुंद की रिपोर्ट