Bhagalpur - भागलपुर के गोराडीह थाना क्षेत्र में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। जहां मोबाइल चार्ज करते समय शॉर्ट सर्किट की वजह से 17 वर्षीय किशोर मोनू कुमार की मौत हो गई। मृतक मोनू गोराडीह थाना क्षेत्र निवासी फूलों रजक का पुत्र था ।जानकारी के अनुसार मोनू मोबाइल पर गेम खेलने के बाद फोन डिस्चार्ज होने पर उसे चार्ज में लगा रहा था। उसी दौरान शॉर्ट सर्किट होने से वह करंट की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से झुलस गया।
परिजन उसे तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका । मृतक के पिता फूलों रजक ने बताया कि मोनू देर रात मोबाइल चार्ज करने के लिए गया था। इस दौरान उसे करंट लग गई । हम लोग उसे स्थानीय अस्पताल लेकर गए ।लेकिन डॉक्टर ने उसे वहां से रेफर मायागंज कर दिया । जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
17 वर्षीय छात्रा वीणा कुमारी की करंट लगने से मौत
वही भागलपुर जिले के लोदीपुर थाना क्षेत्र के कोड़ा गांव में एक दुखद घटना घटी है। जहां 17 वर्षीय छात्रा वीणा कुमारी की करंट लगने से मौत हो गई।बता दें कि वीणा इंटर की छात्रा थी । बिशनपुर मध्य विद्यालय चिछो में पढ़ाई करती थी । स्कूल से घर लौटने के बाद किसी काम के दौरान बिजली के शॉर्ट सर्किट की चपेट में आ गई और बुरी तरह से झुलस गई ।
घटना के समय उसके परिजन घर पर मौजूद नहीं थे। परिजन को जैसे ही इसकी सूचना मिली। वैसे ही जख्मी अवस्था में वीणा को आनन-फानन में मायागंज अस्पताल ले जाया गया । लेकिन इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई । वही वीणा के शिक्षक मनोज मंडल ने बताया कि उसके माता-पिता खेती का काम करते हैं और वह उनकी सबसे छोटी बेटी थी।
उन्होंने बताया कि जैसा मुझे जानकारी हुई की वीणा विद्यालय से घर वापस आई और शॉर्ट सर्किट की चपेट में आ गई। यह घटना शाम 4:30 बजे के आसपास की है। इसके बाद रात 12:30 बजे के आसपास उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। वही घटना के बाद परिजनों में रो-रो कर बुरा हाल है।
भागलपुर से बालमुकुंद की रिपोर्ट