बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bhagalpur Crime News - भागलपुर में ससुराल जाने के दौरान ईंट लदे ट्रैक्टर की चपेट में आया युवक, इलाज के दौरान अस्पताल में हुई मौत

Bhagalpur Crime News - भागलपुर में सड़क दुर्घटना में घायल बाइक सवार युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। उसकी बाइक ईट लदे ट्रैक्टर की चपेट में आ गई। इस दुर्घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

सड़क हादसे में युवक की मौत
सड़क हादसे में युवक की मौत- फोटो : बालमुकुंद

Bhagalpur - भागलपुर में सड़क दुर्घटना में घायल बाइक सवार युवक की मायागंज अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान गोराडीह थाना क्षेत्र के प्रमोद तांती के 24 वर्षीय पुत्र पांडु कुमार तांती के रूप में हुई है।बता दें कि घटना उस समय हुई जब पांडु कुमार अपनी मोटरसाइकिल से ससुराल जा रहे थे। इसी दौरान बांका जिला के धोरैया थाना क्षेत्र के करहरिया गांव के पास उसकी बाइक ईट लदे ट्रैक्टर की चपेट में आ गई। इस दुर्घटना में पांडु गंभीर रूप से घायल हो गए और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। 

दुर्घटना के समय बाइक में पांडु के साथ उनके रिश्ते के साले सवार थे। जिसका पैर टूट गया।वही उनका इलाज अभी मायागंज अस्पताल में जारी है। परिजनों ने बताया कि पांडु की शादी छह महीने पहले झारखंड के गोड्डा जिले में हुई थी। वे अपने रिश्तेदार के साथ बाइक से ससुराल जा रहे थे ।  तभी यह हादसा हो गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

भागलपुर से बालमुकुंद की रिपोर्ट 

Editor's Picks