बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bhagalpur News - भागलपुर पुलिस ने दो गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में गांजा के साथ 5.28 लाख रुपए किया बरामद

Bhagalpur News -भागलपुर पुलिस ने जिले के बाईपास थाना क्षेत्र में नशे के धंधेबाजों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने वाहन जांच के दौरान एक गाड़ी से 230 ग्राम गांजा, 5,28,950 रुपये नकद और दो मोबाइल फोन बरामद किए।

Bhagalpur News - भागलपुर पुलिस ने दो गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में गांजा के साथ 5.28 लाख रुपए किया बरामद

BHAGALPUR : जिले के बाईपास थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान झारखंड रजिस्ट्रेशन नंबर JH04U1996 वाली एक चार चक्का गाड़ी से 230 ग्राम गांजा, 5,28,950 रुपये नकद और दो मोबाइल फोन बरामद किए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुछ तस्कर गांजा लेकर एनएच-133ई के रास्ते भागलपुर आ रहे हैं। वही सूचना के आधार पर एक टीम का गठन कर बाईपास थाना के सामने सघन वाहन चेकिंग शुरू की गई। इस दौरान एक संदिग्ध गाड़ी को रोका गया। 

 हालाँकि पुलिस के द्वारा वाहन को रुकने का इशारा करने पर चालक ने गाड़ी भगाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे घेरकर धर दबोच लिया। गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान आशीष कुमार सक्सेना (निवासी अलीगंज, थाना बबरगंज) और सुभाष प्रसाद साह (निवासी महेशपुर, थाना बबरगंज) के रूप में हुई। 

दोनों से पूछताछ और तलाशी के दौरान गाड़ी से 230 ग्राम गांजा, 5.28 लाख रुपये नकद, और दो मोबाइल फोन बरामद हुए। वही पूछतछ दौरान आरोपियों ने बरामद गांजा और नकदी के संबंध में कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया। पुलिस ने गांजा और नकदी को जब्त करते हुए दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया।

थाना प्रभारी प्रभात कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपियों और वाहन के मालिक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। गिरफ्तार व्यक्तियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

भागलपुर से बालमुकुंद की रिपोर्ट

Editor's Picks