बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar News : CSP संचालक की करतूत, बायोमेट्रिक से लिया अंगूठे का प्रिंट और साफ कर दिए बैंक के 100 अकाउंट, खुलासे के बाद मचा कोहराम

Bihar News : सीएसपी संचालक ने 100 से अधिक ग्राहकों के फिंगरप्रिंट लेकर उनके खातों से रकम गायब दिया. जिसके बाद पीड़ित ग्राहकों ने पुलिस से गुहार लगायी है....पढ़िए आगे

Bihar News : CSP संचालक की करतूत, बायोमेट्रिक से लिया अंगूठे का प्रिंट और साफ कर दिए बैंक के 100 अकाउंट, खुलासे के बाद मचा कोहराम
सीएसपी संचालक की करतूत - फोटो : SOCIAL MEDIA

BHAGALPUR : बिहार के भागलपुर में बेहद हैरान करने वाला एक मामला सामने आया है. बैंक ऑफ बड़ौदा के सीएसपी संचालक ने 100 से ज्यादा खाताधारकों को लगभग 40 लाख रुपये का चूना लगा दिया है.आरोपी सीएसपी संचालक ने हेराफेरी कर पीड़ितों के खातों से रकम उड़ा दी है. खाताधारकों के बायोमैट्रिक फिंगरप्रिंट लेकर अवैध तरीके से पैसे की निकासी कर ली गई है. इस मामले का भंडाफोड़ होते ही सीएसपी संचालक प्रवीण कुमार मेहता कागजात लेकर फरार हो गया है. यह सनसनीखेज मामला नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत खरीफ थाना क्षेत्र के चोरहर गांव से सामने आया है. मामले को लेकर परेशान खाताधारकों ने पुलिस को लिखित शिकायत दी है. दरअसल मामले का खुलासा तब हुआ जब गुरुवार को दर्जनों खाता धारकों के साथ सीएसपी का एफआई समन्वयक रोशन कुमार खरीक थाना पहुंचा और उसने आरोपित सीएसपी संचालक प्रवीण के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज करवाई है, जिसके बाद थाने में फर्जीवाड़े के शिकार हुए ग्राहकों की लिस्ट तैयार की गई. पुलिस जाँच में जुट गई है. वही अपने पूरे परिवार के साथ फरार हो गया है. 

पत्नी भी थी शामिल सभी हुए फरार

इस काण्ड के बाबत पुलिस का कहना है की मिली शिकायत की जांच की जाएगी. घटना के बाद से सीएसपी संचालक प्रवीण कुमार मेहता अपने पूरे परिवार के साथ फरार हो गया है. शुरूआती जांच में पता चला है कि आरोपी संचालक अपनी पत्नी अनीता देवी व परिवार के अन्य सदस्यों के सहयोग से बायोमेट्रिक अंगूठा प्रिंट लेकर अवैध निकासी करता रहा है और जमा की गई राशि का फर्जी रिसीविंग ग्राहकों को थमा दिया गया करता था. 

लाखों  रुपये का कर दिया घोटाला 

सीएसपी संचालक ने खातों की राशि जांच करने के नाम पर अवैध निकासी कर ली. खाताधारकों के पैसे को दूसरे खाते में ट्रांसफर कर दिया. अब तक की जांच में लगभग 40 लाख से अधिक रुपए की अवैध निकासी की बात सामने आई है. आगे की जांच में हेरा फेरी की गई रकम के और भी बढ़ने का अनुमान है. घटना को लेकर खाता धारकों ने बताया कि इस पूरे फर्जीवाड़े में बैंक के कर्मियों की मिली भगत है. उनका कहना है कि वह जब भी पासबुक अपडेट करने जाते थे. कर्मचारी मशीन के खराब होने की बात करते थे, जिस वजह से खाता से हो रही निकासी का पता नहीं चल पाया. वहीं पीड़ित सदानंद पंडित ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी के लिए पैसे रखे थे. सब कुछ फाइनल हो गया था. रिश्तेदार बार-बार फोन कर रहे हैं. अब वह उन्हें जवाब नहीं दे पा रहे हैं. बैंक ऑफ बड़ौदा के मैनेजर ने कहा कि जांच की जा रही है. पीड़ितों को न्याय दिलवा जाएगा.

कुलदीप भारद्वाज की रिपोर्ट

Editor's Picks