Crime In Bhagalpur: सीएसपी संचालक ने एक सौ से अधिक खाताधारकों से ₹40 लाख से अधिक की राशि लेकर फरार हो गया है। नवगछिया के खरीक थाना क्षेत्र के चोरहर गांव में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के सीएसपी संचालक प्रवीण कुमार मेहता ने अपने परिवार के साथ मिलकर यह धोखाधड़ी की। पीड़ित खाताधारक अत्यंत चिंतित हैं। गुरुवार को कई खाताधारकों के साथ सीएसपी का एफआई समन्वयक रोशन कुमार खरीक थाना पहुंचे और आरोपित संचालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया।
थाना में खाताधारकों की सूची तैयार की गई है। आवेदन में उल्लेख किया गया है कि खाताधारकों की शिकायत पर जांच की गई, जिसमें यह सामने आया कि फरार संचालक ने अपनी पत्नी अनीता देवी और अन्य परिवार के सदस्यों के सहयोग से बायोमैट्रिक अंगूठा प्रिंट का उपयोग कर अवैध निकासी की है। इसके अलावा, उन्होंने जमा राशि के लिए फर्जी रिसीविंग भी जारी की है। खाता की राशि की जांच करने के बहाने सीएसपी संचालक ने यह सब किया।
अब तक की जांच में 40 लाख रुपये से अधिक की धोखाधड़ी का मामला उजागर हुआ है। जांच के दौरान यह स्पष्ट है कि धोखाधड़ी की राशि में और वृद्धि हो सकती है। पुलिस ने आवेदन प्राप्त होते ही पूरे मामले की जांच आरंभ कर दी है। खाताधारकों का कहना है कि इस घटना में बैंक ऑफ बड़ौदा के कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। जब भी हम पासबुक अपडेट कराने जाते थे, हर बार मशीन खराब होने का बहाना बनाकर हमें टाल दिया जाता था, जिससे हमें अपने खाते की जमा-निकासी की जानकारी समय पर नहीं मिल पाई।
सीएसपी संचालक हमारे पैसे लेकर फरार हो गया है। बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रबंधक हरि ओम ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही मैंने सीएसपी के उच्च अधिकारियों को पूरे मामले की जानकारी देकर कार्रवाई करने के लिए कहा। हम हर स्थिति में पीड़ित खाताधारकों को न्याय दिलाने का प्रयास करेंगे।
रिपोर्ट- अंजनि कुमार कश्यप