बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Crime In Bhagalpur: घने कोहरे का फायदा उठा चोरों ने शोरूम में हाथ किए साफ, तीन लाख का सामान किया पार

चोरों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है. चोर शहर में एक बाद एक वारदात को अंजाम देने में लगे हुए है. नया मामला नवगछिया से सामने आया है. यहां चोरों ने ई-रिक्शा शोरूम में बड़े इत्मीनान से हाथ साफ किया है.

Crime In Bhagalpur
चोरों ने नाक में किया दम- फोटो : Reporter

Crime In Bhagalpur:  नवगछिया पुलिस जिलांतर्गत विभिन्न थाना क्षेत्रों में चोरी और सेंधमारी की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है। अपराधियों और चोरों को कानून व पुलिस प्रशासन का कोई भय नहीं दिख रहा। हाल के दिनों में भवानीपुर थाना क्षेत्र सहित अन्य स्थानों पर चोरी और अपराध की घटनाओं ने इलाके के लोगों को भयभीत कर दिया है। ताजा मामला बिहपुर थाना क्षेत्र का है, जहां शुक्रवार रात अज्ञात चोरों ने इंद्राचौक भ्रमरपुर के समीप एनएच 31 किनारे स्थित महादेव ऑटोमोबाइल्स ई-रिक्शा (टोटो) शोरूम में सेंधमारी कर लाखों की चोरी की।

दीवार काटकर चोरों ने दिया वारदात को अंजाम

शोरूम संचालक अक्षय कुमार, निवासी भ्रमरपुर वार्ड संख्या 01, ने बताया कि चोरों ने शोरूम के पीछे की दीवार काटकर प्रवेश किया। इसके बाद शोरूम में रखी 16 बैट्री, 12 कुर्सी, कई महत्वपूर्ण कागजात और 60 हजार रुपये नकद चोरी कर लिए। चोरी गए सामान की कुल कीमत करीब तीन लाख रुपये बताई जा रही है।

सीसीटीवी कैमरे को किया क्षतिग्रस्त

संचालक ने बताया कि चोरों ने शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया। शनिवार सुबह जब शोरूम खोला गया तो चोरी का पता चला। घटना स्थल पर चोरों के चार पहिया वाहन के टायर के निशान मिले हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि चोरी के लिए वाहन का इस्तेमाल किया गया।

पुलिस जांच में जुटी

सूचना मिलते ही बिहपुर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। एफएसएल टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए और डॉग स्क्वायड की भी मदद ली जा रही है। 

तकनीकी अनुसंधान जारी

थानाध्यक्ष ने बताया कि शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे पहले से बंद थे, जिससे जांच में कठिनाई आ रही है। हालांकि, क्षेत्र में अन्य सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस ने शोरूम संचालक की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष ने दावा किया कि घटना में शामिल अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।स्थानीय लोगों में डर का माहौल

इस चोरी की घटना के बाद स्थानीय लोगों में भय और आक्रोश है। वे पुलिस प्रशासन से इलाके में सुरक्षा व्यवस्था सख्त करने की मांग कर रहे हैं। आए दिन हो रही चोरी की घटनाओं से लोग परेशान हैं और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Editor's Picks