Metro News: बिहार में पटना सहित भागलपुर, गया, मुजफ्फरपुर और दरभंगा में मेट्रो परियोजना शुरु करने की कवायद जारी है। पटना मेट्रो के पहले फेज का काम अंतिम चरण में है। 15 अगस्त 2025 को पटना मेट्रो का उद्घाटन होगा जिसके बाद पटनावासी इसके सफर का आनंद ले सकेंगे। वहीं इसके अलावा गया औऱ भागलपुर में भी मेट्रो परियोजना को मंजूरी मिल गई है। भागलपुर में मेट्रो परियोजना को मंजूरी मिलने के बाद अब शहरवासियों को बेहतर यातायात व्यवस्था की उम्मीदें बढ़ गई हैं। राइट्स लिमिटेड की मेट्रो अलाइनमेंट टीम ने हाल ही में भागलपुर में मेट्रो रूट का सर्वेक्षण पूरा कर लिया है और प्रथम चरण में दो कॉरिडोर में मेट्रो स्टेशन बनाने का प्रस्ताव रखा है।
कहां-कहां बनेंगे मेट्रो स्टेशन?
भागलपुर मेट्रो का पहला कॉरिडोर: सबौर के सैदपुर से नाथनगर के चंपानगर तक 16 मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे। दूसरा कॉरिडोर: स्टेशन चौक से जगदीशपुर तक 6 मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे। दोनों कॉरिडोर को मिलाकर 22 स्टेशन बनाए जाएंगे।
कब शुरू होगा निर्माण कार्य?
भागलपुर की मेयर वसुंधरा लाल के अनुसार, अगले छह महीनों के भीतर मेट्रो का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। पहले चरण में मुख्य रूप से शहरी क्षेत्र में ही काम किया जाएगा। अन्य रूट का भी सर्वे होगा। शहर के बाहर पर्यटन स्थल को मेट्रो से जोड़ने का काम अलगे चरण में हो सकता है। उन्होंने कहा कि मंदारहिल, अजगैबीनाथ, बटेश्वरधाम, विक्रमशिला विश्वविद्यालय, जैन मंदिर, कुप्पाघाट आश्रम, शाहजंगी आदि को मेट्रो से कनेक्ट करने की भी चर्चा चल रही है।
मेट्रो रूट का निर्धारण
मेट्रो रूट का निर्धारण करते समय आम लोगों की राय, ट्रैफिक सर्वे और तकनीकी पहलुओं को ध्यान में रखा गया है। नाथनगर में चंपा नदी के समीप अंडरग्राउंड मेट्रो प्लेटफॉर्म बनाने का भी प्रस्ताव है।
पर्यटन स्थलों को जोड़ने की योजना
भविष्य में मंदारहिल, अजगैबीनाथ, बटेश्वरधाम, विक्रमशिला विश्वविद्यालय, जैन मंदिर, कुप्पाघाट आश्रम, शाहजंगी आदि पर्यटन स्थलों को भी मेट्रो से जोड़ने की योजना है।
अधिकतर जमीन होगी सरकारी
मेट्रो परियोजना के लिए अधिकतर जमीन सरकारी होगी, ताकि लोगों को कम से कम परेशानी हो।
डीएम के सुझाव
डीएम ने पहले दो कॉरिडोर के निर्माण कार्य को जल्द से जल्द शुरू करने का सुझाव दिया है। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि अधिकतर स्थानों पर पिलर के सहारे मेट्रो रेल लाइन बिछाई जाए।