BHAGALPUR - भागलपुर बिहार राज्य व्यवहार न्यायालय कर्मचारी संघ के द्वारा भागलपुर व्यवहार न्यायालय परिसर एवं नवगछिया न्यायालय परिसर में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन धरना कर हड़ताल का आयोजन किया। व्यवहार न्यायालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि हमलोगों का मुख्य रूप से चार मांगे हैं. वहीं सचिव मृत्युंजय पांडे ने बताया कि वेतन विसंगतियों, अनुकंपा पर पूर्ण रूप से बहाली,तृतीय और चतुर्थ कर्मचारियों कि शीघ्र पदोन्नति और विशेष न्यायिक कैडर लागू करें.
मुख्य रूप से चार मांगे हैं जिसमें वेतन संगति, सभी तृतीय और चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियों की कैडर लागू करें. हम लोगों को सुप्रीम कोर्ट के द्वारा कई तरह का लाभ दिया गया है. लेकिन अभी तक बिहार सरकार उस लाभ को हम लोगों के बीच नहीं दिए हैं और यदि हम लोग का मांग बिहार सरकार के द्वारा पूरा नहीं होता तो हम लोगों का यह प्रदर्शन आगे भी जारी रहेगा. आपको बता दें कि व्यवहार न्यायालय कर्मचारी संघ के द्वारा आज प्रथम दिन धरना का था. वहीं इस धरना से कोर्ट का सारा काम बाधित हो गया. जिससे वकील और मोकील को काफी कठिनाइयों का सामना करना पर रहा है.
रिपोर्ट --balmukund kumar भागलपुर