BHAGALPUR - भागलपुर नगर निगम के द्वारा जरूरतमंदों को वितरण करने के लिए जनवरी माह में कबंल का तो खरीदारी कर लिया गया लेकिन कबंल का क्वालिटी का विरोध नगर निगम के वार्ड पार्षद ने ही करना शुरू कर दिया है और कंबल लेने से मना कर दिया है
वार्ड पार्षद का कहना है कि एक तो सही समय पर नगर निगम के द्वारा कबंल की खरीदारी नहीं की जाती है और जब खरीदारी भी की गई तो कबंल का क्वालिटी काफी घटिया है। इसको लेकर नगर निगम वार्ड संख्या 50 के पार्षद पंकज गुप्ता ने कहा कि एक तो पिछले साल कबंल की खरीदारी नहीं किया गया था और इस बार यदि खरीदारी भी किया गया तो कबंल ऐसा है कि जरूरतमंदों का ठंड नहीं कटेगा। इसलिए हम लोग यह कंबल का वितरणनहींकरेंगे।
वहीं पार्षदों के विरोध के बाद कंबल की क्वालिटी जांच के लिए उद्योग विभाग के पास भेज दिया गया है. जांच में पता किया जायेगा कि कंबल मानक के अनुसार है या नहीं. कंबल मानक के अनुसार पाया जायेगा, तभी दो दिन में पूरा कंबल आने के बाद कंबल का वितरण सभी 51 वार्डों में बांटा जायेगा. नहीं तो इन कंबलों को लौटा दिया जायेगा
बता दें कि चार महीना पूर्व ही कबंल की खरीदारी के लिए नगर निगम की महापौर एवं नगर निगम के नगर आयुक्त के द्वारा बैठक में पारित कर दिया गया था। बैठक में 10200 कंबल खरीदारी को मंजूरी दी गई। अभी 5100 फीसदी कंबल आये हैं। बाकी की खेप एक दो दिन में पहुंचने की बात कही जा रही है। .
रिपोर्ट --balmukund kumar भागलपुर