बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar News: विक्रमशिला केंद्रीय विश्वविद्यालय का सपना जल्द होगा साकार,नए साल में पीएम करेंगे शिलान्यास, इस विश्वविद्यालय के द्वारपाल भी हुआ करते थे विद्वान

भागलपुर में ऐतिहासिक विक्रमशिला विश्वविद्यालय का सपना जल्दी हीं पूरा होगा, करीब 6 साल पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना का ऐलान किया था। अब यह सपना मूर्त रूप लेने वाला है।

Vikramshila Central University

vikramshila central university: बिहार में नालंदा विश्वविद्यालय के समान प्राचीन विक्रमशिला विश्वविद्यालय को भी एक नए रूप में विकसित किया जाएगा। भागलपुर जिले के कहलगांव के निकट अंतीचक में प्राचीन विक्रमशिला विश्वविद्यालय के पास प्रस्तावित केंद्रीय विश्वविद्यालय का निर्माण कार्य नए वर्ष में आरंभ होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अप्रैल से मई के बीच इसका शिलान्यास करेंगे। अप्रैल 2025 तक भूमि अधिग्रहण, डीपीआर तैयार करने और टेंडर प्रक्रिया का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। यह जानकारी बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने प्रदान की।

नालंदा यूनिवर्सिटी के उद्घाटन समारोह के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समक्ष पीएम मोदी ने विक्रमशिला केंद्रीय विश्वविद्यालय का शिलान्यास शीघ्र करने का निर्देश दिया था। उन्होंने आगे कहा, "भागलपुर शिक्षा के क्षेत्र में सदैव अग्रणी रहा है। इसका इतिहास अत्यंत गौरवमयी है। यह बिहार का एक प्राचीन जिला है।"

सम्राट चौधरी ने बताया कि भागलपुर एक पूर्णतः कृषि आधारित जिला है। यहां उद्योगों और कारखानों की स्थापना की योजना बनाई जा रही है, जिससे भागलपुर बिहार की आर्थिक राजधानी के रूप में उभर सके। वर्तमान में बड़े उद्योगों में कहलगांव में स्थित एनटीपीसी शामिल है। पीरपैंती में 2400 मेगावाट बिजली उत्पादन के लिए एक नया पावर प्रोजेक्ट स्थापित किया जा रहा है। बिहार सरकार ने केंद्र को एक हजार एकड़ भूमि प्रदान की है। यहां शीघ्र ही पावरग्रिड या एनटीपीसी संयंत्र की स्थापना की जा सकती है।

Editor's Picks