LATEST NEWS

Srijan Scam News - 2000 करोड़ के सृजन घोटाले में बड़ी कार्यवाई, तत्कालीन ऑडिट ऑफीसर को CBI ने गाजियाबाद से किया गिरफ्तार

Srijan Scam News - CBI ने सात साल पहले हुए सृजन घोटाले के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। सीबीआई ने तत्कालीन सब डिविजनल ऑफिसर सतीश झा को उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद से से गिरफ्तार किया है।

Srijan Scam News -  2000 करोड़ के सृजन घोटाले में बड़ी कार्यवाई, तत्कालीन ऑडिट ऑफीसर को CBI ने गाजियाबाद से किया गिरफ्तार

Srijan Scam News - सात साल पहले 2017 में भागलपुर में हुए बिहार के सबसे बड़े घोटाले में शुमार सृजन घोटाला मामले में CBI ने बड़ी कार्यवाई की है। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से सतीश झा को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों के हवाले से यह खबर सामने आई है। दरअसल सतीश झा भागलपुर को-ऑपरेटिव सोसायटी में तत्कालीन सब डिविजनल ऑफिसर के पद पर तैनात थे। वह सृजन घोटाले के किंगपिन मनोरमा देवी के करीबी माने जाते थे। 

 2022 से सीबीआई के साथ वह आंख मिचौली खेल रहे थे

24 मार्च 2019 को उनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई थी और 2022 से सीबीआई के साथ वह आंख मिचौली खेल रहे थे। सतीश झा की गिरफ्तारी के बाद अब पटना सीबीआई कोर्ट में कल उनकी पेशी हो सकती है। सृजन घोटाला में सतीश झा तत्कालीन भागलपुर कोऑपरेटिव सोसाइटी के सब डिविजनल ऑडिट ऑफीसर थे। उन्होंने ही घोटाले की किंगपिन मनोरमा देवी के साथ मिलकर गलत तरीके से ऑडिट कर फंड को सृजन में ट्रांसफर करने में मदद की, इसके बाद 2019 में सीबीआई ने उनपर केस दर्ज किया था।

 चेक बाउंस होने के कारण इस पूरे घोटाले का पर्दाफाश हुआ था

बता दें कि सृजन घोटाला भागलपुर में हुआ बिहार का सबसे बड़ा घोटाला है। जिले के सबौर अंचल परिसर में सृजन का कार्यालय है। वहीं से इस घोटाले के जाल को ऑपरेट किया जाता था। सरकारी चेक बाउंस होने के कारण इस पूरे घोटाले का पर्दाफाश हुआ था। यह घोटाला 2017 में तकरीबन 2 हजार करोड़ का हुआ था। सृजन घोटाला मामले में किंगपिन मनोरमा देवी की बहू रजनी प्रिया समेत कई आरोपी फिलहाल जेल में बन्द हैं। जबकि मनोरमा देवी की मौत हो चुकी है। पिछले वर्ष ही रजनी प्रिया की गिरफ्तारी हुई थी, उसने अपने पति अमित कुमार के बारे में सीबीआई को बताया है कि उसकी मौत हो चुकी है। लेकिन यह बात शक के दायरे में है। फिलहाल सीबीआई जांच में जुटी हुई है।

भागलपुर  से अंजनी कुमार कश्यप की रिपोर्ट 

Editor's Picks