BHAGALPUR : जैसे-जैसे 2025 का बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे बिहार में सियासत भी तेज होती जा रही है। आनेवाले विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत हासिल कर सत्ता की कुर्सी तक पहुंचने के लिए तमाम दलों के द्वारा अपने-अपने स्तर से सियासी कवायद की शुरूआत कर दी गई है। इसी कड़ी में जनता दल यू के द्वारा जिलास्तर पर कार्यकर्ताओं का सम्मेलन बुलाया गया है। जिसमें जिला के तमाम विधायक, सांसद और कुछ मंत्री भी मौजूद होते हैं। आज जदयू का कार्यकर्ता सम्मेलन भागलपुर में आयोजित हुआ था। जहां पार्टी के दो सांसद सहित सारे विधायक मौजूद थे। लेकिन, मंच पर जब गोपाल मंडल जैसे विधायक मौजूद हों, वहां कुछ हो नहीं, भला ऐसा कैसे हो सकता है। हुआ भी यही।
गोपाल मंडल हाथ में माइक लेते ही शुरू हुए तो उन्होंने कुछ इधर-उधर की बात कर सीधे नीतीश पर हीं निशाना साध लिया। अब यह जानबूझ कर किया गया या गलती हुई, यह तो गोपाल मंडल ही बताएंगे। लेकिन, जिलास्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन के मंच पर ही नीतीश के बड़बोले विधायक ने ऐलान कर दिया कि नीतीश जी अब मुख्यमंत्री नहीं बनने वाले हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि नीतीश जी बिहार के लिए बहुत विकास किए हैं।
गोपाल मंडल के इतना बोलते ही मंच पर मौजूद प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, सांसद गिरधारी यादव सहित तमाम वरिष्ठ नेता भौंचक रह गए।
रिपोर्ट अंजनी कुमार कश्यप