Bihar News : मोतिहारी में बापू के प्रपौत्र तुषार गाँधी को मुखिया ने जमकर लगाई फटकार, सभा से निकले बाहर, जानिए क्या है पूरा मामला
Bihar News : मोतिहारी पहुंचे राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के प्रपौत्र तुषार गाँधी को अपमानित होना पड़ा है. उन्हें नीतीश सरकार की शिकायत करते ही मुखिया ने जमकर फटकार लगाई......पढ़िए आगे

MOTIHARI : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की कर्मभूमि मोतिहारी में उनके प्रपौत्र तुषार गांधी का अपमान हुआ है। तुषार गांधी का अपमान करते हुए उन्हें सभा से वापस भेज दिया गया। हालांकि इस दौरान कई स्थानिए लोग तुषार गांधी को अपमानित करने वाले मुखिया को समझाते हुए भी दिखाई दिए। लेकिन मुखिया ने सभा स्थल वाले पंचायत भवन से तुषार गांधी को अपमानित करते हुए निकाल दिया।
हालांकि इस दौरान तुरकौलिया उत्तरी के मुखिया विनय कुमार साह और महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी में नोक झोंक भी हुआ। दरअसल तुषार गाँधी ने 12 तारीख से भितिरवा आश्रम से अपना पदयात्रा शुरू किया है। पदयात्रा के क्रम में तुषार गांधी तुरकौलिया पहुँचे थे। जहाँ पर ऐतिहासिक नीम का पेड़ देखने के बाद मुखिया के बुलावे पर उनके पंचायत भवन में आम लोगो के बीच अपना विचार रख रहे थे।
तुषार गांधी के साथ चल रहे एक व्यक्ति ने जैसे ही नीतीश सरकार बदलने की बात कही। वैसे ही मुखिया जी भड़क उठे और सीधा तुषार गांधी को ही अपमानित करने लगे। कई स्थानिए लोगो ने मुखिया विनय साह को समझाने का प्रयास किया।
हालाँकि मुखिया ने किसी की भी नही सुनी और अंत मे तुषार गांधी वहाँ से वापस चले गए।
मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट