Terror Module: बिरयानी खाते-खाते पकड़ा गया डॉक्टर आदिल, पांच लाख की तनख्वाह पर ऐसे रच रहा था जेहाद का जाल, सफेद कोट में छिपा था दरिंदा

Terror Module: सहारनपुर से गिरफ्तार डॉ. आदिल अहमद का मामला अब संगीन मोड़ ले चुका है। जिस डॉक्टर को लोग धरती का फरिश्ता समझते थे, वही शख़्स जेहाद का गुर्गा निकला। जब इलाज करने वाला ही क़ातिल बन जाए, तो इंसानियत का खुदा भी खामोश हो जाता है।

Terror Module
बिरयानी खाते-खाते पकड़ा गया मानवता का दुश्मन डॉक्टर आदिल!- फोटो : social Media

Terror Module: सहारनपुर से गिरफ्तार डॉ. आदिल अहमद का मामला अब संगीन मोड़ ले चुका है। जिस डॉक्टर को लोग धरती का फरिश्ता समझते थे, वही शख़्स जेहाद का गुर्गा निकला। जम्मू-कश्मीर पुलिस और सहारनपुर एसओजी की संयुक्त कार्रवाई में पकड़े गए आदिल पर आरोप है कि वह दिल्ली, हरियाणा और पश्चिमी यूपी में फैले एक खतरनाक आतंकी नेटवर्क का हिस्सा था।

जांच एजेंसियों ने खुलासा किया है कि यह वहीं आदिल है जिसने मार्च 2025 में फेमस मेडिकेयर हॉस्पिटल में बतौर जनरल फिजिशियन नौकरी शुरू की थी। करीब पांच लाख रुपये महीने की मोटी तनख्वाह पाने वाला यह डॉक्टर असल में सफेद कोट में छिपा खूनी खिलाड़ी था। इससे पहले वह वी ब्रॉस हॉस्पिटल में कार्यरत था और एक डॉक्टर की सिफारिश पर ही उसे यह नौकरी मिली थी। लेकिन अस्पताल की ओपीडी में मरीजों को देखने वाला यह शख़्स असल में मौत का कारोबार चला रहा था।

गुरुवार की शाम आदिल सरसावा इलाके के एक फूड कोर्ट में आराम से बिरयानी चबा रहा था, तभी कश्मीर पुलिस और एसओजी की टीम ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। उसी दिन उसने अस्पताल से छुट्टी ली थी, बहाना बनाया कि मां बीमार है और शायद अब वह लौट नहीं पाएगा। एजेंसियों को शक है कि उसे अपनी गिरफ्तारी की भनक लग चुकी थी और वह फरार होने की साजिश में था।

सूत्रों के मुताबिक, आदिल के तीन साथी पहले से एटीएस की गिरफ्त में हैं। वहीं, हाल ही में 4 अक्टूबर को जम्मू में हुई उसकी शादी में शामिल डॉक्टरों से भी पूछताछ चल रही है। एजेंसियों का मानना है कि इस पूरे नेटवर्क में शिक्षित प्रोफेशनल्स को आगे रखकर आतंकी संगठन फ्रंट तैयार कर रहा था, ताकि शक किसी को न हो।

मामले की जड़ 27 अक्टूबर की उस घटना से जुड़ी है जब जैश-ए-मुहम्मद  के पोस्टर जम्मू की दीवारों पर चिपकाए गए थे। सीसीटीवी फुटेज में पोस्टर लगाने वाला शख्स कोई और नहीं बल्कि यही डॉक्टर आदिल निकला। उसके ठिकानों से विस्फोटक, टाइमर यूनिट और हथियार बरामद किए गए हैं।

एजेंसियों का दावा है कि आदिल पश्चिमी यूपी में जेहादी मॉड्यूल तैयार करने की फिराक़ में था। मेडिकल बिरादरी में हड़कंप मचा हुआ है क्योंकि जब इलाज करने वाला ही क़ातिल बन जाए, तो इंसानियत का खुदा भी खामोश हो जाता है।