Political news - राजद से 'कोल्ड वार' के बीच कांग्रेस ने कल दिल्ली में बुलाई बैठक, बिहार के सभी नेता रहेंगे मौजूद, नड्डा ने भी एनडीए सांसदों को डीनर पर बुलाया
Political news - बिहार में राजद और कांग्रेस के बीच कोल्डवार चल रहा है। इसी बीच कल मल्लिकार्जुन खड़गे ने कल बिहार कांग्रेस के नेताओं को दिल्ली बुलाया है। माना जा रहा है कि बिहार में पार्टी की वर्तमान हालत पर फैसला हो सकता है।

Patna - बिहार विधानसभा चुनाव में लगभग 7 से 8 महीने का समय बचा है, ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस अभी से ही चुनावी मोड में नजर आ रही है। एक तरफ बिहार में कांग्रेस ने सांगठनिक फेरबदल कर दिखा दिया कि वो नई टीम के साथ चुनावी मैदान में उतरने जा रही है तो दूसरी ओर भाजपा देशभर में बिहार दिवस मनाकर प्रवासी वोटर्स को लुभाने में जुटी हुई है।
बीते दिनों कांग्रेस ने बिहार में डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह की जगह राजेश राम को अपना प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया और उससे पहले मोहन प्रकाश की जगह कृष्णा अल्लावरु को प्रदेश प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई। मंगलवार को बिहार कांग्रेस की नई टीम और वरिष्ठ नेताओं के साथ राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे की मीटिंग होगी। इस मीटिंग में विधानसभा चुनाव में गठबंधन के प्रारुप से लेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हो सकती है।
दरअसल, कांग्रेस इस बार बिहार चुनाव के लिए नए तेवर में नजर आ रही है, बीते दिन राहुल गांधी दो बार बिहार जा चुके हैं और अगले महीने फिर राहुल गांधी बिहार दौरे पर रहेंगे। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार इन दिनों बिहार में "पलायन रोको, रोजगार दो" यात्रा पर निकले हुए हैं। ऐसे में कांग्रेस ने अभी से ही युवा चेहरों को आगे कर चुनावी मैदान में जाने का ऐलान कर दिया है। आज जिस तरह से लालू यादव के इफ्तार पार्टी से कांग्रेस के बड़े नेताओं ने किनारा किया, उसके बाद कल होनेवाली बैठक पर सभी की नजरें होगी
bjp अध्यक्ष ने भी बुलाई एनडीए सांसदों की बैठक
कांग्रेस के साथ-साथ बीजेपी भी बिहार चुनाव को लेकर एक्टिव हो गई है। एक तरफ बीजेपी बिहार दिवस के मौके पर इन दिनों देशभर में बिहार दिवस का कार्यक्रम कर रही है तो दूसरी ओर गृहमंत्री अमित शाह इस हफ्ते और पीएम मोदी अगले महीने बिहार दौरे पर रहेंगे। चुनाव से पहले पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का यह दौरा अहम माना जा रहा है। बीजेपी के दोनों शीर्ष नेताओं के बिहार दौरे से पहले दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा बिहार एनडीए के सांसदों के साथ बुधवार को डीनर करेंगे। इस डीनर के दौरान बिहार चुनाव में एनडीए सांसदों की भूमिका को लेकर बातचीत होगी।
डा. संजय जायवसाल के आवास पर होगी डीनर पार्टी
पश्चिमी चंपारण से लोकसभा सांसद संजय जायसवाल के दिल्ली स्थित आवास पर आयोजित इस डीनर में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा के साथ-साथ बिहार एनडीए के सभी लोकसभा और राज्यसभा के सांसद शामिल होंगे। यह डीनर बिहार बीजेपी के एनआरआई सेल की ओर से आयोजित किया जा रहा है।
report- dhiraj singh