Bihar News : बिहार एनडीए के सांसदों ने शुक्रवार को संसद परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन किया. भाजपा, जदयू सहित एनडीए के सभी घटक दलों के करीब 30 सांसदों ने पीएम मोदी से मुलाकात की. उन्होंने बिहार की परम्परा और संस्कृति को दर्शाते हुए पीएम मोदी का अभिनंदन किया.
केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, चिराग पासवान सहित अन्य सांसदों ने पीएम मोदी को पाग, अंग वस्त्र, मिथिला पेंटिंग, मखाना आदि भेंटकर सम्मान किया. साथ ही उन्हें बिहार के लिए बजट में कई घोषणा करने के लिए आभार भी जताया.
बजट में बिहार को मिली कई सौगात
1 फरवरी को पेश किए गए बजट में बिहार के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कई घोषणा की. इसमें नए ग्रीन फील्ड हवाईअड्डे का निर्माण, मखाना बोर्ड, पश्चिम कोसी नहर परियोजना, आईआईटी पटना का विस्तारीकरण, फ़ूड प्रोसेसिंग संस्थान आदि की घोषणा की गई. बिहार के विकास के लिए इसे महत्वपूर्ण बताते हुए एनडीए के सांसदों ने पीएम मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार का आभार जताया.
संजय झा जताया आभार
मुलाकात के बाद संजय झा ने कहा, आज संसद भवन में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से बिहार के NDA के सभी माननीय सांसदों के साथ मिला और इस वर्ष के बजट में फिर से बिहार का विशेष ध्यान रखने तथा राज्यहित एवं जनहित की कई दूरगामी योजनाओं की सौगात देने के लिए हम सभी ने उन्हें धन्यवाद दिया तथा आभार प्रकट किया। वहीं