Gujarat Cabinet Expansion - क्रिकेटर रविंद्र जाडेजा की पत्नी रिवाबा बनी गुजरात की शिक्षा मंत्री, प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था में सुधार की मिली बड़ी जिम्मेदारी
Gujarat Cabinet Expansion - गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल सरकार में आज 26 विधायकों मे मंत्री पद की शपथ ली। जिसमें 19 पहली बार मंत्री बने हैं। इनमें एक नाम भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जाडेजा की पत्नी रिवाबा जाडेजा का भी है।

N4N Desk - गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल सरकार में आज 26 विधायकों मे मंत्री पद की शपथ ली। जिसमें 19 पहली बार मंत्री बने हैं। इनमें एक नाम भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जाडेजा की पत्नी रिवाबा जाडेजा का भी है। देर शाम भूपेंद्र पटेल ने कैबिनेट के सभी नए मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया।
शिक्षा मंत्री बनी रिवाबा
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने उपमुख्यमंत्री हर्ष संघवी को एक बार फिर गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी है, जबकि मुख्यमंत्री पटेल ने सामान्य प्रशासन, प्रशासनिक सुधार और प्रशिक्षण, योजना, अनिवासी गुजराती प्रभाग, राजस्व और आपदा प्रबंधन, और सड़क, भवन और पूंजी विभाग अपने पास रखे हैं। रवींद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा जडेजा को शिक्षा मंत्री बनाया है।
सांघवी को पुलिस, आवास, जेल, सीमा सुरक्षा और अन्य विभागों की जिम्मेदारी भी मिली है, जबकि कनुभाई देसाई को वित्त विभाग मिला है. ऋषिकेश पटेल को ऊर्जा एवं पेट्रोकेमिकल्स, पंचायत एवं ग्रामीण आवास, विधायी एवं संसदीय मामले विभाग सौंपे गए हैं.गुजरातसरकार के हालिया मंत्रिमंडल विस्तार के बाद आज गांधीनगर में पहली बैठक हुई.
उपमुख्यमंत्री हर्ष संघवी ने बताया कि बैठक में सभी मंत्रियों को जनता के हित में और अधिक जनकल्याणकारी पहल करने के तरीके बताने पर ध्यान केंद्रित किया गया. कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने राज्य की सेवा में पूर्व मंत्रियों के अथक प्रयासों और समर्पण के लिए उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने राज्य के खेल विभाग को बधाई दी, क्योंकि अहमदाबाद 2030 राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी के लिए तैयार है और आयोजन समिति ने तैयारियों को हरी झंडी दे दी है