Delhi AQI: दिल्ली-NCR में सीजन का पहला घना कोहरा, उड़ानों में देरी की चेतावनी, AQI 450 पार, जानें पूरा हाल
Delhi AQI: दिल्ली-एनसीआर में मौसम का पहला घना कोहरा छाया, विजिबिलिटी शून्य के करीब। दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट देरी की आशंका, इंडिगो, एयर इंडिया और स्पाइसजेट ने यात्रियों को किया अलर्ट। AQI गंभीर स्तर पर।
Delhi AQI: दिल्ली-एनसीआर के लोगों को सोमवार (15 दिसंबर 2025) की सुबह मौसम का पहला बड़ा झटका देखने को मिला, जब राजधानी और आसपास के इलाकों में घना कोहरा छा गया। कई जगहों पर हालात ऐसे रहे कि दृश्यता लगभग शून्य तक पहुंच गई। सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया और हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा।
एयरपोर्ट पर फ्लाइट ऑपरेशन प्रभावित
घने कोहरे का सीधा असर दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर देखने को मिला। इंडिगो, एयर इंडिया और स्पाइसजेट सहित कई एयरलाइनों ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। एयरलाइनों का कहना है कि खराब दृश्यता के कारण कुछ उड़ानों के आगमन और प्रस्थान में देरी हो सकती है।
इंडिगो ने सोशल मीडिया पर बताया कि बदलते मौसम और कम विजिबिलिटी के चलते उड़ानों के संचालन में समय लग सकता है। यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे एयरपोर्ट के लिए अतिरिक्त समय लेकर निकलें और फ्लाइट का स्टेटस पहले ही जांच लें।एयर इंडिया और स्पाइसजेट ने भी यात्रियों को यही सलाह दी है कि उत्तर भारत में घने कोहरे के कारण फ्लाइट शेड्यूल प्रभावित हो सकता है, इसलिए यात्रा से पहले अपडेट लेते रहें।
CAT III सिस्टम वाले विमान ही सुरक्षित
दिल्ली एयरपोर्ट प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि उड़ानें जारी हैं, लेकिन जिन विमानों में CAT III लैंडिंग सिस्टम नहीं है, उन्हें ज्यादा दिक्कत हो सकती है। CAT III एक आधुनिक तकनीक है, जिसकी मदद से विमान बेहद कम दृश्यता में भी सुरक्षित लैंडिंग कर सकते हैं।
सड़क यातायात भी हुआ धीमा
कोहरे का असर सिर्फ हवाई यात्रा तक सीमित नहीं रहा। दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और आसपास के इलाकों में सुबह के समय सड़कों पर ट्रैफिक रेंगता नजर आया। कई जगहों पर दृश्यता 5 से 10 मीटर तक सिमट गई, जिससे वाहन चालकों को बेहद सतर्क होकर चलना पड़ा।
प्रदूषण ने बढ़ाई मुश्किलें
कोहरे के साथ-साथ दिल्ली की हवा भी गंभीर स्थिति में पहुंच गई है। कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 450 के पार दर्ज किया गया, जबकि अशोक विहार जैसे इलाकों में यह 500 तक पहुंच गया। विशेषज्ञों के अनुसार, कोहरा और प्रदूषण मिलकर हालात को और बिगाड़ रहे हैं।
मौसम विभाग का अलर्ट
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली-एनसीआर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों के लिए कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में रात का तापमान गिरकर 8 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच सकता है और सुबह के समय घना कोहरा बना रह सकता है।
यात्रियों के लिए जरूरी सलाह
मौसम की इस स्थिति को देखते हुए यात्रियों को सलाह दी जा रही है कि वे हवाई या सड़क यात्रा से पहले मौसम और ट्रैफिक अपडेट जरूर देखें। एयरपोर्ट जाने वालों को अतिरिक्त समय लेकर निकलने और स्वास्थ्य संबंधी सावधानियां बरतने की भी जरूरत है।