Earthquake - राजधानी दिल्ली में 36 घंटे में दूसरी बार लगे भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर इतनी थी तीव्रता
Earthquake - राजधानी दिल्ली में 36 घंटे में दूसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। इससे पहले गुरूवार सुबह भूकंप आया था, जिसका केंद्र हरियाणा में था।

New Delhi - देश की राजधानी दिल्ली में 36 घंटे में दूसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए है। यह भूकंप देर शाम 7.49 बजे आया। दिल्ली के साथ हरियाणा में भी भूंकप के झटके लगे है।
रिक्टर पैमाने पर भूकंप तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.7 दर्ज की गई है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि भूकंप का केंद्र झज्जर से तीन किलोमीटर उत्तरपूर्व और दिल्ली से 51 किलोमीटर पश्चिम में जमीन से 10 किलोमीटर की गहरायी में था।
इससे पहले बीते गुरुवार को भी हरियाणा में झज्जर के समीप बृहस्पतिवार सुबह 4.4 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसके झटके दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में भी महसूस किए गए था।
भूकंप के झटके सुबह नौ बजकर चार मिनट पर महसूस किए गए। झज्जर के अलावा भूकंप के झटके पड़ोसी रोहतक और गुरुग्राम जिलों, पानीपत, हिसार और मेरठ में भी महसूस किए गए।