political news - भाजपा शासित इस राज्य के आठ मंत्रियों ने एक साथ दिया इस्तीफा, जाने क्या है पूरा मामला

political news - भाजपा शासित इस राज्य के आठ मंत्रियों ने एक साथ इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने की वजह भी सामने आई है।

political news - भाजपा शासित इस राज्य के आठ मंत्रियों ने एक

Desk - उत्तर-पूर्वी राज्य मेघालय की राजनीति में सियासी हलचल तेज हो गई है। मुख्यमंत्री कोनराड संगमा की 12 मंत्रियों वाले कैबिनेट के आठ ने आज इस्तीफा दे दिया। बता दें कि उत्तर-पूर्वी राज्य  मेघालय बीजेपी की गठबंधन वाली सरकार है। जिसमें एनपीपी, यूडीपी, एचएसपीडीपी और बीजेपी के मंत्री शामिल हैं। इनमें आठ मंत्रियों ने एकसाथ इस्तीफा दे दिया। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है।

मंत्रिमंडल विस्तार से पहले इस्तीफा

दरअसल, मेघालय में मंत्रिमंडल विस्तार होना है। यही वजह है कि आठ मंत्रियों ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया। इस्तीफा देने वालों में एएल हेक, पॉल लिंगदोह और अम्पारीन लिंगदोह सहित आठ मंत्रियों का नाम शामिल है। अब इनकी जगह नए मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी।

राज्यपाल को सौंपे गए इस्तीफे

एनपीपी के नेतृत्व वाली मेघालय डेमोक्रेटिक अलायंस सरकार के प्रमुख मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने राजभवन में राज्यपाल सीएच विजयशंकर से मुलाकात की और मंत्रियों के इस्तीफे सौंपे। एक अधिकारी ने बताया कि नए मंत्रियों को मंगलवार शाम 5 बजे राजभवन में शपथ दिलाई जाएगी।

इस्तीफा देने वाले मंत्रियों के नाम

  1. माजेल अम्पारीन लिंगदोह
  2. कोमिंगोन यम्बोन
  3. रक्कम अम्पांग संगमा
  4. अबू ताहिर मंडल
  5. पॉल लिंगदोह
  6. किरमेन श्याला
  7. शकलियार वारजरी
  8. एएल हेक

कौन बनेगा मंत्री?

बताया जा रहा है कि एनपीपी विधायक वैलादमिकी शायला, सोस्थनीस सोहतुन, ब्रेनिंग संगमा को मंत्री बनाया जा सकता है।