Political news - एसआईआर पर मचे घमासान के बीच चुनाव आयोग ने उठाया एक और सख्त कदम, 476 राजनीतिक दलों की मान्यता खत्म, बिहार से इतनी पार्टी शामिल

Political news - चुनाव आयोग ने सख्त कदम उठाते हुए एक साथ 476 राजनीतिक दलों की मान्यता खत्म कर दी है। इसको लेकर नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है।

Political news - एसआईआर पर मचे घमासान के बीच चुनाव आयोग ने उ

New Delhi - बिहार में हुए एसआईआर और फर्जी मतदाता को लेकर नई दिल्ली में तमाम विपक्षी पार्टियां  चुनाव आयोग के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है। वहीं दूसरी तरफ चुनाव आयोग ने एक और सख्त कदम उठाया है। चुनाव आयोग ने एक साथ 476 राजनीतिक दलों की मान्यता को रद्द कर दिया  है। यह दल वह हैं जो चुनाव आयोग की मानकों को पूरा नहीं  करते हैं। 

बिहार की 15 पार्टियां शामिल

जिन 476 पार्टियों की मान्यता रद्द   की गई है, उसमें सबसे अधिक 121 पार्टियां सिर्फ यूपी से जुड़ी  है. जबकि महाराष्ट्र से 44 पार्टियां, तमिलनाडू से 42 और दिल्ली की 41 पार्टियां शामिल हैं। जबकि बिहार की 15 पार्टियों की मान्यता रद्द की गई है।

छह साल से  पूरी नहीं की चुनाव लड़ने  की शर्त

जो 2019 से लगातार 6 वर्षों तक एक भी चुनाव लड़ने की अनिवार्य शर्त पूरी करने में विफल रहे हैं. इस अभियान के दूसरे चरण में, देश भर के विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से 476 और RUPP की पहचान की गई है।