किसानों को कंबाइन हार्वेस्टर मशीन पर 11 लाख रुपये की छूट, जानें कैसे और किसे मिलेगा लाभ

किसानों को कंबाइन हार्वेस्टर मशीन पर 11 लाख रुपये की छूट, जा
किसानों को कंबाइन हार्वेस्टर मशीन पर 11 लाख रुपये की छूट- फोटो : NEWS4NATION

N4N डेस्क: किसानों को कम मेहनत में ज्यादा से ज्यादा फायदा दिलाने के लिए केंद्र सरकार ने कृषि मशीनीकरण उप-मिशन योजाना चलाई है। इसके तहत अब किसान फसल कटाई का काम सिर्फ दरांती और हाथों से ही नहीं, बल्कि स्मार्ट मशीनों से भी कर रहे है और कर सकते है. कंबाइन हार्वेस्टर खेती की तीन बड़ी चुनौतियों को एक साथ हल करता है, कटाई, थ्रेसिंग और सफाई।यह मशीन आगे लगे से हेडर गेहूं की बालियों को काटता है, फिर थ्रेसिंग ड्रम के जरिए अनाज को भूसे से अलग करता है।इसके बाद हवा की मदद से मिट्टी-कंकड़ अलग, साफ-सुथरा गेहूं सीधे मशीन के टैंक में जमा हो जाता है।

किसानों को 50 फीसदी या अधिकतम 11 लाख की सब्सिडी

केंद्र की कृषि मशीनीकरण उप-मिशन योजना के अंतर्गत किसान अब कंबाइन हार्वेस्टर मशीन पर भारी छूट का लाभ ले सकते हैं। इस योजना के तहत अनुसूचित जाति, जनजाति, महिला और लघु-सीमांत किसानों को 50 फीसदी या अधिकतम 11 लाख रुपये तक की सहायता मिल रही है। वहीं, सामान्य वर्ग के किसानों को 40 फीसदी या अधिकतम 8.80 लाख तक की सब्सिडी मिलेगी। सरकार की यह पहल खेती को आसान, तेज और तकनीक आधारित बनाने की दिशा में बड़ा कदम है।

5.50 लाख से 27 लाख रुपये तक कीमत

कंबाइन हार्वेस्टर की कीमत कि बात करें तो बाजार में यह लगभग 5.50 लाख रुपये से शुरू होकर 27 लाख तक में मिल रहा है।आवेदन करने के लिए इच्छुक किसानों को https://agrimachinery.nic.inवेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। ध्यान रहे, खरीदारी जिले के रजिस्टर्ड डीलर से ही करनी होगी, तभी छूट का लाभ मिलेगा।

Nsmch

लाभ लेने के लिए जरूरी दस्तावेज

आधार कार्ड, पैन कार्ड, निवास व आय प्रमाण-पत्र, खेत के कागजात, बैंक पासबुक, पासपोर्ट साइज फोटो, मोबाइल नंबर (आधार से लिंक)

Editor's Picks