india First chip launch - भारत ने लांच किया अपना पहला मेक इन इंडिया चिप ‘विक्रम’ 32 बिट माइक्रोप्रोसेसर को अंतरिक्ष मिशन के इसरो ने किया तैयार

india First chip launch - भारत ने आज अपना पहला सेमीकंडक्टर चीप लांच कर दिया। इसरो द्वारा तैयार किए चिप को पीएम मोदी ने देश को समर्पित किया।

india First chip launch - भारत ने लांच किया अपना पहला मेक इन

New Delhi - भारत की मेक इन इंडिया के तहत पहला चिप आज लांच किया गया। सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज इसे पीएम मोदी को सौंपा। पूरी तरह के भारत में निर्मित इस चिप का नाम विक्रम रखा गया है। जो भारत को अंतरिक्ष की दुनिया में अलग पहचान देनेवाले विक्रम साराभाई के नाम पर है। 

सेमीकॉन इंडिया 2025 इवेंट में पेश किए गए देश की पहली पूरी तरह से स्वदेशी 32-बिट माइक्रोप्रोसेसर चिप ‘विक्रम’ को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) की सेमीकंडक्टर लैबोरेट्री (SCL) ने बनाई है और इसे खास तौर पर अंतरिक्ष मिशनों के लिए तैयार किया गया है। इस दौरान इवेंट में मोदी ने कहा पहले तेल को ब्लैक गोल्ड कहा जाता था, लेकिन अब चिप्स डिजिटल डायमंड हैं।

अंतरिक्ष के तापमान झेलने की ताकत

‘विक्रम’ भारत का पहला 32-बिट माइक्रोप्रोसेसर है, जिसे -55 डिग्री सेल्सियस से लेकर +125 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान में काम करने के लिए बनाया गया है। साथ ही इसे पूरी तरह से देश में डिजाइन और बनाया गया है। ये चिप इतनी मजबूत है कि ये अंतरिक्ष में रॉकेट लॉन्च करने की कठिन परिस्थितियों को झेल सकती है। 

टेस्ट पूरी तरह सफल


इस चिप को विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर (VSSC) और सेमीकंडक्टर लैब (SCL) ने मिलकर तैयार किया है। ये 180 नैनोमीटर CMOS टेक्नोलॉजी पर आधारित है। इस चिप का पहला बैच PSLV-C60 मिशन के दौरान PSLV ऑर्बिटल एक्सपेरिमेंटल मॉड्यूल (POEM-4) में टेस्ट किया गया, जहां इसने मिशन मैनेजमेंट कंप्यूटर को पावर दी। टेस्ट में ये चिप पूरी तरह से कामयाब रही, जिससे साबित हो गया कि ये भविष्य के अंतरिक्ष मिशनों के लिए भरोसेमंद है।

कल्पना 3201 माइक्रोप्रोसेसर को भी किया पेश

इसके अलावा, विक्रम के साथ-साथ चार और स्वदेशी डिवाइसेज को पेश किया गया, जो लॉन्च व्हीकल्स के एवियोनिक्स सिस्टम को छोटा और बेहतर बनाने में मदद करेंगे। इनमें रिइन्फिगरेबल डेटा एक्विजिशन सिस्टम, रिले ड्राइवर IC, और मल्टी-चैनल लो ड्रॉप-आउट रेगुलेटर IC शामिल हैं। 

साथ ही कल्पना 3201 नाम की एक और 32-बिट SPARC V8 RISC माइक्रोप्रोसेसर भी पेश की गई, जो ओपन-सोर्स टूल्स के साथ कम्पैटिबल है।

पीएम मोदी ने कहा - ब्लैक डायमंड

सेमीकॉन इंडिया 2025 का उद्घाटन 2 सितंबर 2025 को दिल्ली के यशोभूमि में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। प्रधानमंत्री मोदी ने इस मौके पर कहा, “पहले तेल को ब्लैक गोल्ड कहा जाता था, लेकिन अब चिप्स डिजिटल डायमंड हैं।” 

उन्होंने बताया कि ग्लोबल सेमीकंडक्टर मार्केट अभी 600 बिलियन डॉलर का है, जो आने वाले सालों में 1 ट्रिलियन डॉलर को पार करेगा। भारत इस मार्केट में बड़ा हिस्सा हासिल करने की राह पर है।