Bihar nda meeting - बिहार दिवस पर आयोजित स्नेह संध्या में एनडीए गठबंधन दलों ने दिखाई एकजुटता, एक जगह जुटे बिहार के सभी एनडीए सांसद

New delhi - बिहार दिवस के मौके पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नई दिल्ली एनडीए के बिहारी सांसदों के लिए सांध्य भोज का आयोजन किया। हालांकि यह सामान्य डीनर पार्टी थी। लेकिन इस भोज के बहाने बिहार में आनेवाले चुनाव को लेकर एनडीए के सभी घटक दलों ने अपनी एकजुटता दिखाने की कोशिश की है।
डा. संजय जायसवाल के आवास पर आयोजित कार्यक्रम की सबसे खास बात यह रही है कि इसमें एनडीए में शामिल बिहार के सभी पार्टी के लोग शामिल हुए। जहां कार्यक्रम की अगुवाई खुद जेपी नड्डा कर रहे थे। वहीं जदयू की तरफ से संजय झा, हरिवंश, ललन सिंह सहित पार्टी के सभी सांसद पहुंचे। जबकि हम और रालोमो की तरफ से जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा मौजूद रहे। इसके अलावा लोजपारा अध्यक्ष चिराग पासवान भी अपने सांसदों के साथ इस कार्यक्रम में पहुंचे।
बिहार चुनाव की तैयारी
जिस तरह जेपी नड्डा ने गठबंधन के सभी दलों को एकजुट किया। उसे बिहार चुनाव की तैयारी से जोड़कर देखा जा रहा है। इससे पहले मंगलवार को कांग्रेस ने भी चुनाव में राजद के साथ मिलकर एनडीए से लड़ने की घोषणा की थी। ऐसे में आज के कार्यक्रम ने दिल्ली में बिहार चुनाव के लिए रणभेरी बजा दी है।