Nuclear War Safety: परमाणु युद्ध छिड़ा तो कैसे बचेगी जान? जान लीजिए जान बचाने के 10 सबसे सुरक्षित ठिकाने

Nuclear War Safety Tips: परमाणु शक्ति सम्पन्न भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है. भारत और पाकिस्तान के बीच स्थिति काफी गंभीर हो गई है.बात परमाणु हमले तक भी पहुंच सकती है

Nuclear War Safety
Nuclear War Safety: परमाणु युद्ध छिड़ा तो कैसे बचेगी जान?- फोटो : NEWS 4 NATION

N4N डेस्क: परमाणु शक्ति सम्पन्न भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है. भारत और पाकिस्तान के बीच स्थिति काफी गंभीर हो गई है.बात परमाणु हमले तक भी पहुंच सकती है. पूर्व कई बार पाकिस्तान द्वारा परमाणु हमले की धमकी दी गई है. वही भारत के ऑपरेशन सिंदूर के जवाब में पाकिस्तान ने गुरुवार रात भारत के कई शहरों पर ड्रोन और मिसाइलों से अटैक करने की कोशिश की लेकिन भारत के एयर डिफेंस ने उन्हें हवा में नही नष्ट कर दिया. साथ ही पलटवार करते हुए पाकिस्तान के कई शहरों पर ताबड़तोड़ मिसाइल अटैक कर वहां तबाही मचा दी. जंग के इन हालात में कई लोगों को आशंका है कि अगर बात परमाणु युद्ध तक पहुंच जाती है तो क्या होगा. हम आपको बताने जा रहे हैं कि न्यूक्लियर अटैक की स्थिति में खुद को कैसे सुरक्षित रखा जा सकता है.इसलिए जान बचाने के लिए आपकी सतर्कता और अपने परिवार खातिर सुरक्षित रहने की चुनी गई जगह सबसे अहम होगी. तो आखिर कहां छिपना चाहिए? जानिए भारत के 10 सबसे सुरक्षित पनाहगाह जहां छिपकर आप बचा सकते हैं अपनी जान.
  

मेट्रो स्टेशन की गहराइयों में 

गहरे भूमिगत सबवे स्टेशन, मोटे कंक्रीट की दीवारें, ज़मीन की कई परतें ऊपर, और बिजली-पानी जैसी सुविधाएं. जितना गहरा, उतना बेहतर. 

मॉल्स या ऊंची इमारतों के बेसमेंट

बिल्डिंग का निचला तल ही बनेगा आपका कवच. स्टील और कंक्रीट की मोटी दीवारें रेडिएशन को रोक सकती हैं.

Nsmch

रेलवे अंडरपास या सीवर टनल्स 

ज़रूरत पड़ने पर रेलवे या सड़क के नीचे बने टनल्स में छिपा जा सकता है. कंक्रीट और मिट्टी से ढंके होने के कारण ये कुछ हद तक सुरक्षित हैं. 

कंक्रीट इमारतों के अंदरूनी कमरे 

कोई खिड़की नहीं, कोई बाहरी दीवार नहीं. जैसे बाथरूम या स्टोररूम. ये कमरे रेडिएशन और ब्लास्ट से बेहतर सुरक्षा देते हैं. 

पुराने किले, मंदिर या ऐतिहासिक इमारतें

 इनकी मोटी पत्थर की दीवारें आपको ब्लास्ट और रेडिएशन से बचा सकती हैं. खासकर अंदरूनी तहखानों में पनाह लें. 

मेट्रो मेंटेनेंस शाफ्ट

भीड़ से दूर, गहराई में स्थित ये जगहें असाधारण सुरक्षा प्रदान कर सकती हैं, लेकिन यहां जाना जानकारों के लिए ही संभव है.

बड़े सीवेज पाइप्स या पुलों के नीचे के ड्रेनेज टनल्स

बड़े सीवेज पाइप्स, पुलों के नीचे के ड्रेनेज टनल्स जल्दबाज़ी में छिपने के लिए ये ठिकाने बेहतर हो सकते हैं, बशर्ते बाढ़ या पानी का खतरा न हो. 

मल्टी-लेवल अंडरग्राउंड पार्किंग 

सबसे निचले तल तक जाएं, मजबूत कॉलम्स के पास रहें. ये जगहें भी रेडिएशन से कुछ हद तक बचा सकती हैं.
 
दूरदराज़ के पहाड़ी और जंगलों वाले इलाके 

शहरों से दूर रहना ज़िंदा रहने का बेहतर चांस. पहाड़ियों में छिपी गुफाएं और पेड़-पौधे रेडिएशन से आंशिक सुरक्षा देते हैं. 

पहाड़ी इलाकों की गुफाएं चट्टानों से घिरी गुफाएं

प्रकृति के बनाए बंकर. गर्मी और रेडिएशन से बचाव के लिए ये आदर्श साबित होंगे.