PM Modi Address Nation: पाकिस्तान से बात होगी तो पीओके पर होगी,टेरर पर ही होगी - बोले PM मोदी

N4N डेस्क: भारत-पाकिस्तान के बीच पिछले हफ्ते सैन्य गतिविधियों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार देश को संबोधित किया हैं.पाकिस्तान के साथ सीजफायर के 51 घंटे बाद PM मोदी ने सोमवार रात 8 बजे देश को संबोधित किया। यह संबोधन तब हुआ जब दोनों देशों ने जमीन, आसमान और समुद्र में सभी सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति जताई है. अपने 22 मिनट के भाषण में प्रधानमंत्री ने पहलगाम हमला, ऑपरेशन सिंदूर, सीजफायर, आतंकवाद, सिंधु जल समझौते और PoK पर बात की. 7 मई को भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू कर पाकिस्तान और पीओके में लश्कर, जैश और हिजबुल के 9 आतंकी अड्डों को तबाह किया. इस ऑपरेशन में करीब 100 आतंकवादी मारे गए. युद्धविराम की घोषणा इसी जवाबी कार्रवाई के बाद हुई है इस संबोधन की शुरुआत में पीएम मोदी ने कहा कि, 'हम सभी ने बीते दिनों में देश का सामर्थ्य और उसका संयम दोनों देखा.
मैं सबसे पहले, भारत की पराक्रमी सेनाओं को, सशस्त्र बलों को, हमारी खुफिया एजेंसियों को, हमारे वैज्ञानिकों को हर भारतवासी की ओर से सैल्यूट करता हूं. हमारे वीर सैनिकों ने ऑपरेशन सिंदूर के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए असीम शौर्य का प्रदर्शन किया है. मैं उनकी वीरता, उनके साहस, उनके पराक्रम को आज हमारे देश की हर माता, बहन और बेटी को समर्पित करता हूं.' प्रधानमंत्री ने कहा कि जिन आतंकियों ने हमारी मां-बहनों का सिंदूर मिटाया, हमने उन्हें मिटा दिया। हमारे ऑपरेशन में 100 से ज्यादा खूंखार आतंकवादी मारे गए हैं.प्रधानमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान की गुहार पर भारत ने संघर्ष रोकने की सहमति दी है.भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ मिलिट्री एक्शन को केवल स्थगित किया है. पाकिस्तान का रवैया देखकर आगे का एक्शन तय करेंगे.
पीएम मोदी ने कहा, "पाकिस्तान ने आतंक के खिलाफ साथ देने के बजाए भारत को निशाना बनाया. पाकिस्तान ने भारत पर ही हमला किया. पाकिस्तान ने मंदिरों, गुरुद्वारों पर हमला करने लगा. भारत ने पाकिस्तान के ड्रोन को तिनके की तरह उड़ा दिया.
पीएम मोदी ने कहा, "हम आतंकी और आतंकियों के आका को अलग-अलग नहीं देखेंगे.आतंक के खिलाफ लड़ाई में नई लकीरें खींची गई. भारत पर आतंकी हमला हुआ तो मुंहतोड़ जवाब देंगे. हम अपने नागरिक को किसी भी हमले से बचाने के लिए निर्णायक कदम उठाते रहेंगे. युद्ध के मैदान में हमने लगातार पाकिस्तान को धूल चटाई है. हमने रेगिस्तान और पहाड़ों में अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया."
पीएम मोदी ने कहा, "निश्चित तौर पर युग युद्ध को नहीं है, लेकिन ये युग आतंकवाद का भी नहीं है. मेड इन इंडिया हथियार का समय आ चुका है. पाकिस्तान को अगर बचना है तो उसे अपने टेरर इंफ्रास्ट्रक्चर को खत्म करना होगा. टेरर और टॉक एक साथ नहीं हो सकता. टेरर और ट्रेड एक साथ नहीं हो सकता.
पीएम मोदी ने कहा, "मैं आज विश्व समुदाय को भी कहूंगा, मेरे अगर पाकिस्तान से बात होगी तो टेरर पर ही होगी. अगर पाकिस्तान से बात होगी तो पीओके पर ही होगी."
प्रधानमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान की गुहार पर भारत ने संघर्ष रोकने की सहमति दी है. भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ मिलिट्री एक्शन को केवल स्थगित किया है. पाकिस्तान का रवैया देखकर आगे का एक्शन तय करेंगे.
हर प्रकार के आतंकवाद के खिलाफ हम सभी का एकजुट रहना, हमारी एकता सबसे बड़ी शक्ति है। निश्चित तौर पर ये युग युद्ध का नहीं है, लेकिन ये युग आतंकवाद का भी नहीं है। टेररिज्म के खिलाफ जीरो टॉलरेंस एक बेहतर दुनिया की गारंटी है। पाकिस्तानी फौज, पाकिस्तान की सरकार जिस तरह आतंकवाद को खाद पानी दे रहे हैं, वो एक दिन पाकिस्तान को ही समाप्त कर देगा। पाकिस्तान को अगर बचना है तो उसे अपने टेरर इन्फ्रास्ट्रक्चर का सफाया करना ही होगा, इसके अलावा शांति का कोई रास्ता नहीं है। भारत का मत एकदम स्पष्ट है, टेरर और टॉक एकसाथ नहीं हो सकते हैं, टेरर और ट्रेड एकसाथ नहीं चल सकते। पानी और खून भी एकसाथ नहीं बह सकता। विश्व समुदाय से भी कहूंगा हमारी घोषित नीति रही है कि अगर पाकिस्तान से बात होगी तो टेररिज्म पर ही होगी, अगर बात होगी तो पीओके पर ही होगी। देशवासियों आज बुद्ध पूर्णिमा है, भगवान बुद्ध ने हमें शांति का रास्ता दिखाया है। शांति का मार्ग भी शक्ति से होकर जाता है। मानवता शांति और समृद्धि की तरफ बढ़े, हर भारतीय शांति से जी सके, विकसित भारत के सपने को पूरा कर सके, इसके लिए भारत का शक्तिशाली होना जरूरी है। आवश्यकता पड़ने पर इस शक्ति का इस्तेमाल भी जरूरी है। पिछले कुछ दिनों में भारत ने यही किया है। मैं एक बार फिर भारत की सेना और सशस्त्र बलों को सैल्यूट करता हूं। हम भारतवासी का हौसला, एकजुटता, संकल्प को नमन करता हूं। बहुत-बहुत धन्यवाद। भारत माता की जय।