LATEST NEWS

Gurmeet Ram Rahim : चुनाव से पहले फिर से जेल से बाहर आया राम रहीम, बलात्कार और हत्या मामले में दोषी को 12वीं बार मिली परोल

साध्वियों से यौन शोषण और पत्रकार की हत्या मामले में वर्ष 2017 में ही दोषी करार दिए जा चुके गुरमीत राम रहीम के जेल से परोल पर बाहर आने का सिलसिला बरकरार है. इसी क्रम में एक बार फिर से उसे परोल मिली है और दिल्ली विधानसभा चुनाव के पहले जेल से बाहर आया

Gurmeet Ram Rahim Singh
Gurmeet Ram Rahim- फोटो : news4nation

Gurmeet Ram Rahim : चुनावों के पहले जेल से बाहर आने का राम रहीम का सिलसिला बरकरार है. बलात्कार मामले में जेल की सजा काट रहे गुरमीत  राम रहीम पर हरियाणा सरकार फिर से मेहरबान हुई है. उन्हें बार फिर से परोल  पर जेल से बाहर आने की अनुमति मिली जिसके बाद वे मंगलवार को जेल से बाहर आए. गुरमीत राम रहीम को 2 साध्वियों से यौन शोषण मामले में 10-10 साल की सजा सुनाई थी. वहीं पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्याकांड और डेरा के पूर्व प्रबंधक रणजीत सिंह की हत्या में गुरमीत राम रहीम को उम्रकैद की सजा हुई.


सुनारिया जेल में बंद राम रहीम गुरमीत सिंह मंगलवार को जेल से बाहर आए. 2017 में सजा सुनाए जाने के बाद से वो सिरसा स्थित डेरा मुख्यालय नहीं जा पाए थे लेकिन इस बार उन्हें सिरसा डेरे में जाने की अनुमति मिली है. राम रहीम के परोल  मिलने पर विवाद भी होते रहा है. ऐसे में एक बार फिर से उन्हें परोल  मिलने पर इसके खिलाफ आवाज उठी है कि आखिर बलात्कार और हत्या के दोषी को बार बार परोल पर बाहर आने की अनुमति क्यों दी जाती है. 


12 बार मिल चुकी है परोल

2 साध्वियों से यौन शोषण और पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्याकांड में वर्ष 2017 में राम रहीम को सजा हुई थी. लेकिन वे 2017 से अब तक 12 बार परोल पर जेल से बाहर आ चुके हैं. बार-बार परोल मिलने पर राज्य सरकार पर कई तरह के सवाल भी उठे थे. यहां तक शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी ने भी पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, जिस पर हाईकोर्ट ने कहा था कि बिना इजाजत राम रहीम को परोल या फरलो न दी जाए. हालाँकि इसके बाद भी उन्हें क़ानूनी प्रक्रिया पूरी होने पर परोल मिलने का सिलसिला जारी रहा. 


चुनाव के पहले परोल

गुरमीत राम रहीम सिंह को दिल्ली विधानसभा चुनाव से आठ दिन पहले रिहा किया गया है. इसके पहले भी चुनावों के पहले जेल से परोल आदि पर रिहा होते रहे हैं. अक्टूबर  2024 में हरियाणा विधानसभा चुनाव से तीन दिन पहले 20 दिन की पैरोल दी गई थी. वहीं लोकसभा चुनाव से पहले उन्हें जनवरी में 50 दिनों के लिए रिहा किया गया था. लोकसभा चुनाव के बाद और हरियाणा चुनाव के पहले पिछले साल 13 अगस्त को भी उन्हें 21 दिनों के लिए जेल से रिहा किया गया था. यहां तक कि हरियाणा पंचायत चुनाव से पहले जुलाई 2023 में भी उन्हें 30 दिन की पैरोल मिली थी. अब दिल्ली विधानसभा चुनाव के पहले राम रहीम को फिर से परोल पर बाहर निकाला गया है. 

Editor's Picks